मुंबई: शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों वो अपने नए म्यूजिक वीडियो के चलते चर्चा में हैं। इस गाने को फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं। वहीं शहनाज अपने चैट शो “देसी वाइब्स विद शहनाज गिल ” से भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। शो के दौरान शहनाज ने खुलासा […]
मुंबई: शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों वो अपने नए म्यूजिक वीडियो के चलते चर्चा में हैं। इस गाने को फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं। वहीं शहनाज अपने चैट शो “देसी वाइब्स विद शहनाज गिल ” से भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। शो के दौरान शहनाज ने खुलासा किया है कि उन्होंने खुद को डायमंड रिंग गिफ्ट की है। आपको बता दें, ये खुलासा अभिनेत्री ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत का इंटरव्यू लेते वक्त किया है।
दरअसल, शहनाज के शो के देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आई थीं। रकुल अपनी लेटेस्ट फिल्म छतरीवाली का प्रमोशन करने इस शो में पहुंची थी। शो के दौरान रकुल ने शहनाज गिल की डायमंड रिंग में ध्यान से देखा और कहा- ये बेहद खूबसूरत है, लेकिन ये गलत आपने गलत उंगली में पहनी है। किसी ने आपकी रिंग फिंगर के लिए अंगूठी नहीं खरीदी? इस सवाल का जवाब देते हुए शहनाज ने कहा – मैं अभी किसी को डेट नहीं कर रही हूँ। साथ ही ये रिंग मैंने खुद को तौहफे के तौर पर दी है।’
साथ ही शहनाज ने खुद के लिए रिंग खरीदने की वजह भी बताई और कहा- मैंने ये रिंग इसलिए खरीदी है ताकि कोई और मुझे रिंग ना दे। शहनाज के इस खुलासे के बाद रकुल ने भी बताया कि उन्होंने 3 साल पहले खुद को 3 साल पहले डायमंड रिंग गिफ्ट की थी।
क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया से शहनाज गिल लाखों कमाती है। दरअसल शहनाज की जो ब्रैंड वैल्यू बन चुकी है, उसकी वजह से वो कई सारी ऐड साइन करती हैं। शहनाज गिल के संग ममा अर्थ से लेकर कई तरह के ब्रैंड जुडे़ हैं। शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर गौर करेंगे तो तीसरा-चौथा किसी न किसी प्रोडक्ट से जुड़ा जरूर होता है।
ऐसे में जब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन प्रोडक्ट्स की ऐड करती हैं तो उसके लिए काफी अच्छी रकम भी वसूलती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज गिल की नेट वर्थ 3 करोड़ रुपए है। सिर्फ सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए ही नहीं बल्कि शहनाज इवेंट्स का प्रमोशन करके भी मोटी रकम कमाती है। अगर मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो एक इंटस्टाग्राम पोस्ट के लिए शहनाज गिल करीब 8 लाख रुपये की फीस चार्ज करती हैं।इस तरह से शहनाज अपनी जिंदगी रानी की तरह जीती हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त