नई दिल्ली: कुत्ता और बिल्ली के एक दूसरे को पसंद न करने की वजह इनका स्वभाव है. जहां कुत्ता पूंछ हिलाकर दोस्ती करना चाहते है वहीं बिल्ली के लिए यह गुस्सा करना होता है. अधिकतर मामलों में कुत्ते ही बिल्लियों को गुस्से में दौड़ाते हुए नजर आते हैं। अक्सर आपने देखा होगा जब छोटे बच्चे […]
नई दिल्ली: कुत्ता और बिल्ली के एक दूसरे को पसंद न करने की वजह इनका स्वभाव है. जहां कुत्ता पूंछ हिलाकर दोस्ती करना चाहते है वहीं बिल्ली के लिए यह गुस्सा करना होता है. अधिकतर मामलों में कुत्ते ही बिल्लियों को गुस्से में दौड़ाते हुए नजर आते हैं।
अक्सर आपने देखा होगा जब छोटे बच्चे आपस में लड़ते हैं तो उनके माता-पिता उन्हें ताने मारते हुए कहते है कि क्यों कुत्ते-बिल्ली के जैसे लड़ रहे हो. असल में कुत्ता और बिल्ली ऐसे जानवर हैं कि इनकी आपस में कभी बनती नहीं है. आपने भी गली के कुत्तों को देखा होगा कि बिल्ली दिख जाने पर उसे मारने के लिए उसके पीछे दौड़ते रहते हैं. अधिकतर मामलों में कुत्ते ही बिल्लियों को गुस्से में दौड़ाते हुए नजर आते हैं. आखिर ये एक दूसरे को इतना नापसंद क्यों करते है. आइए जानते हैं।
इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि बिल्ली भी कुत्ते को पसंद नहीं करती है. कुत्ता झुंड में रहना पसंद करता है जबकि बिल्ली को अकेले रहना अच्छा लगता है. इसके अलावा एक दूसरे को नापसंद करने की खास वजह है. कुत्ता जब पहली बार बिल्ली को देखता है तो उससे दोस्ती करने की कोशिश करता है. इस दौरान कुत्ता अपनी पूंछ हिलाकर दोस्ती करना चाहते हैं, लेकिन बिल्लियों के समझ में पूंछ हिलाने का मतलब गुस्सा करना होता है।
पूंछ हिलाने के वजह से दोनों के बीच गुस्से की वजह बन जाता है. इसलिए जब भी कुत्ता दोस्ती करने के लिए बिल्ली के नजदीक जाता है तो वो उससे दूर रहने का प्रयास करती है. इसलिए कुत्ते और बिल्ली एक-दूसरे को नापसंद करते है. साधारण शब्दों में इसे एक तरह का कंफ्यूजन कहा जा सकता है जो दोनों के बीच अक्सर नजर आता है. हालांकि, कई मामलों में इन दोनों मालिक द्वारा घरों में रखे कुत्ता और बिल्ली को खुशी-खुशी रहते देखा जा सकता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार