Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दूल्हा रुपए नहीं गिन पाया तो भड़की दुल्हन ने कहा, “अंगूठा छाप वापस लौट जाओ”

दूल्हा रुपए नहीं गिन पाया तो भड़की दुल्हन ने कहा, “अंगूठा छाप वापस लौट जाओ”

नई दिल्ली: एक शादी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जब किसी ने स्टेज पर कह दिया कि दूल्हा अंगूठा छाप है, इसी बात पर दुल्हन वालों की तरफ से दूल्हे को 2100 रुपए देकर गिनने के लिए कहा तो गिन नहीं सका. इसके बाद नाराज दुल्हन ने दूल्हे समेत बारात को वापस भेजते हुए […]

Advertisement
दूल्हा रुपए नहीं गिन पाया तो भड़की दुल्हन ने कहा, “अंगूठा छाप वापस लौट जाओ”
  • January 22, 2023 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक शादी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जब किसी ने स्टेज पर कह दिया कि दूल्हा अंगूठा छाप है, इसी बात पर दुल्हन वालों की तरफ से दूल्हे को 2100 रुपए देकर गिनने के लिए कहा तो गिन नहीं सका. इसके बाद नाराज दुल्हन ने दूल्हे समेत बारात को वापस भेजते हुए साफ-साफ कह दिया कि मैं किसी अनपढ़ से शादी नहीं करूंगी।

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की रहने वाली दुल्हन की शादी मैनपुरी के एक युवक से तय हुई थी, इसके बाद बीते गुरुवार बारात आई और शादी की रस्में शुरू होने लगी. रात करीब एक बजे द्वारचार की रस्म भी शुरू हुई और इसी दौरान किसी ने दुल्हन के भाई को जाकर कह दिया कि दूल्हा अनपढ़ है. इसी बात पर दुल्हन वालों की तरफ से दूल्हे को 2100 रुपए देकर गिनने के लिए कहा तो दूल्हा गिन नहीं सका. इसके बाद नाराज दुल्हन ने दूल्हे समेत बारात को वापस भेजते हुए साफ-साफ कह दिया कि वह किसी अनपढ़ दूल्हे से शादी नहीं करेगी।

स्टेज पर मचा हड़कंप

पहले तो दूल्हे को अजीब लगा लेकिन जब दूल्हा रुपए नहीं गिन सका तो उसे 10 रुपये की सिक्का दिया गया, जिसको गिनने में भी दूल्हा असफल रहा. उसके बाद दुल्हन ने साफ कहा कि वह अंगूठाछाप से शादी नहीं करेगी. इसके बाद दुल्हन को मनाने का सिलसिला चलता रहा और अंत में यह मामला थाने में पहुंच गया, फिर दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच समझौता होने पर बारात वापिस लौट गई। इसके बाद शादी नहीं हुई. अब इस शादी पर लोग अलग-अलग प्रक्रिया दे रहे है और अब यह मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रहे हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement