नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर पुलिस ने शुक्रवार को कार में सीट बेल्ट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया है। सुनक पर चलती हुई कार में पीछे की सीट पर बैठकर वीडियो बनाने का आरोप है। बता दें कि पीएम सुनक ने गुरुवार को अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी। इंस्टाग्राम […]
नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर पुलिस ने शुक्रवार को कार में सीट बेल्ट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया है। सुनक पर चलती हुई कार में पीछे की सीट पर बैठकर वीडियो बनाने का आरोप है। बता दें कि पीएम सुनक ने गुरुवार को अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी।
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उत्तर पश्चिम की यात्रा के दौरान सोशल मीडिया प्लेफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में सुनक कार की सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए दिख रहे थे। इसे लेकर पुलिस ने कहा था कि वो इसकी जांच करेगी। शुक्रवार देर रात जांच के बाद पुलिस ने प्रधानमंत्री पर जुर्माना लगाया है।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा लगाया गया जुर्माना ऋषि सुनक की छवि खराब कर सकता है। साल 2025 के चुनावों को लेकर चल रहे सर्वे में सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी पहले से ही विपक्षी लेबर पार्टी से पीछे चल रही है। इस मामले में डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि पीएम ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है। वह निश्चित ही निर्धारित दंड का पालन करेंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार