Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu and Kashmir: दो बम धमाकों से दहला जम्मू का नरवाल इलाका, 7 लोग घायल

Jammu and Kashmir: दो बम धमाकों से दहला जम्मू का नरवाल इलाका, 7 लोग घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में आज सुबह लगातार दो बम धमाके हुए। इस ब्लास्ट में 7 लोग घायल हो गए। धमाके के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी। इन धमाकों में 7 लोग घायल हुए हैं, […]

Advertisement
Jammu and Kashmir: दो बम धमाकों से दहला जम्मू का नरवाल इलाका, 7 लोग घायल
  • January 21, 2023 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में आज सुबह लगातार दो बम धमाके हुए। इस ब्लास्ट में 7 लोग घायल हो गए। धमाके के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी। इन धमाकों में 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि ब्लास्ट वाले इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल आगे की जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक पहला धमाका सुबह करीब 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 और दूसरा धमाका इसके ठीक 15 से 20 मिनट के बाद इसी इलाके हुआ। बता दें कि प्रारंभिक जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल की बात सामने आई है।

सुरक्षा एजेंसियां ने अलर्ट जारी किया

गौरतलब है कि 24 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियां इस बात को लेकर अलर्ट है कि जम्मू-कश्मीर में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर केंद्र शासित राज्य में इस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। ऐसे में अब वायनाड सांसद की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement