Advertisement

नहीं खाया 50 साल से खाना, चाय के सहारे जिंदा हैं 76 साल की दादी अम्मा, क्या है मामला

नई दिल्ली: अगर आप एक समय का खाना नहीं खाते है तो भूख से बिलखने लगते हैं, लेकिन एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां 76 साल की दादी अम्मा 50 साल से खाना नहीं खाई है. वह केवल चाय के सहारे जिंदा है। क्या है मामला आज हम आपको एक ऐसा कहानी बताने जा […]

Advertisement
नहीं खाया 50 साल से खाना, चाय के सहारे जिंदा हैं 76 साल की दादी अम्मा, क्या है मामला
  • January 21, 2023 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप एक समय का खाना नहीं खाते है तो भूख से बिलखने लगते हैं, लेकिन एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां 76 साल की दादी अम्मा 50 साल से खाना नहीं खाई है. वह केवल चाय के सहारे जिंदा है।

क्या है मामला

आज हम आपको एक ऐसा कहानी बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे, एक महिला बिना कुछ खाए अपना जीवन बीता रही है. यह अनसुनी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. एक दादी अम्मा बिना खाए चाय के सहारे जिंदगी बिता रही है. यह मामला हुगली जिले के गोघाट के श्यामबाजार के बेलडीहा गांव की एक बुजुर्ग महिला की है, जहां वह पिछले कई सालों से बिना खाना खाए अपना सामान्य जीवन-यापन कर रही हैं।

आइए जानते हैं कि अनिमा चक्रवर्ती नाम की बुजुर्ग महिला जो 76 वर्ष की है आखिर यह कैसे कर पा रही है. उनके परिवार वालों का कहना है कि वह 50 साल से अधिक समय से बिना खाना खाए अपना जीवन बिता रही है. अनिमा चक्रवर्ती के बेटे ने बताया कि पहले हमारे परिवार का हालत ठीक नहीं थी. उस समय मेरी मां लोगोंं के यहां काम करने के लिए जाती थी और वहां से जो भी चावल या मुरमुरा लाती थी, वह परिवार में बांट देती थी. इसलिए उसके पास कुछ नहीं बचता था. घर में लिक्विड फूड खाकर अपना जीवन-यापन करती थी.

जिंदा रहने लिए जरूरी है पोषक तत्व चाय

दादी अम्मा का कहना है कि उन्हें जिंदा रहने के लिए आवश्यक पोषक तत्व चाय मिल रही हैं जिनका वह सेवन करती हैं. यही कारण है कि वह स्वस्थ हैं और यह आश्चर्य की बात नहीं है. आप मान लिजिए कि जितने मरीज कोमा में लंबे समय से है वे भी राइस ट्यूब के जरिए लिक्विड ले रहे हैं और वह भी बच रहे हैं. इलाके के कुछ लोगों का कहना है कि अनिमा चक्रवर्ती नाम की एक बुजुर्ग महिला बिना खाना खाए सामान्य जीवन-यापन कर रही है. उनका कहना है कि इंसान बिना खाना खाए एक दिन भी नहीं रह सकता, लेकिन वह बुजुर्ग महिला कई दिनोंं से बिना कुछ खाए ऐसे ही अपने दिन काट रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement