Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज में 1-0 से आगे है भारत

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज में 1-0 से आगे है भारत

नई दिल्ली। टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जिसको रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 12 रनों से […]

Advertisement
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज में 1-0 से आगे है भारत
  • January 21, 2023 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जिसको रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 12 रनों से जीत लिया है। अब भारत वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुआ है। श्रृखंला का दूसरा मुकाबला आज होने वाला है, अगर भारतीय टीम आज का मैच भी जीत जाती है तो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के साथ इस श्रृखंला को भी अपने नाम कर लेगी।

छत्तीसगढ़ में होगा दूसरा वनडे मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी यानी आज खेला जाएगा। ये महत्वपूर्ण मैच छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरु होने के समय दोपहर 1.30 बजे का है औऱ टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।

पहला मैच 12 रनों से जीती भारतीय टीम

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को 12 रनों से हरा दिया था। इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच विनर पारी खेली थी। एक ओर जहां गिल ने 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं सिराज ने 4 विकेट चटका कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया है। अगर भारत आज का मुकाबला भी जीत जाता है तो श्रृखंला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के साथ-साथ इस बाइलेट्रल सीरीज को भी अपने नाम कर लेगा। ऐसे में सीरीज का आखिरी मुकाबला औपचारिकता बस रह जाएगा।

Advertisement