नई दिल्ली : नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के करीब 30 पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बृजभूषण सिंह पर रेसलर्स ने कई संगीन आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर कुश्ती संघ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांग […]
नई दिल्ली : नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के करीब 30 पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बृजभूषण सिंह पर रेसलर्स ने कई संगीन आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर कुश्ती संघ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांग है कि अध्यक्ष भूषण अपने पद से इस्तीफ़ा दे. इस पूरे मामले को लेकर खेल मंत्रालय भी एक्शन में आ चुका है. हालाँकि बृजभूषण सिंह ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया है. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब खेल जगत में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह के आरोप लगाए गए हैं. आइए जानते हैं तब इन मामलों में क्या कार्रवाई की गई.
एक जूनियर कोच ने 29 दिसंबर 2022 को हरियाणा के खेल मंत्री एवं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर भी इसी तरह यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
एक्शन: 1 जनवरी 2023 को चंडीगढ़ पुलिस ने जूनियर कोच की शिकायत पर यौन उत्पीड़न और अवैध संबंध बनाने के आरोप में संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया. हालांकि उसी दिन संदीप सिंह ने अपना पोर्टफोलियो छोड़ दिया था.
बीते साल जुलाई 2022 में यह मामला सामने आया था. भारत अंडर -17 महिला फुटबॉल टीम के सहायक कोच एलेक्स एम्ब्रोस पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था.
एक्शन: जुलाई 2022 में आरोपों के बाद सहायक कोच एलेक्स एम्ब्रोस को बर्खास्त कर दिया गया था.
पिछले साल जून के महीने में, भारतीय साइक्लिंग विवादों में आया था. एक विदेशी प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्लोवेनिया में एक महिला साइकिल चालक ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच आरके शर्मा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
एक्शन: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने 8 जून 2022 को मुख्य साइक्लिंग कोच आरके शर्मा का अनुबंध ख़त्म कर दिया था. साई ने तमिलनाडु के कोच को भी बर्खास्त कर दिया था.
तमिलनाडु के लगभग 15 जूनियर एथलीटों ने जून 2018 में टूटी-फूटी अंग्रेजी में SAI मुख्यालय को शिकायत भेजी थी. इस शिकायत में कोच पर संगीन आरोप लगाए गए थे.
एक्शन: तमिलनाडु केंद्र से एक कोच को बर्खास्त किया गया था. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने उसी वर्ष SAI के क्षेत्रीय केंद्रों में जूनियर एथलीटों से यौन उत्पीड़ जैसे संगीन मामलों में उचित सजा देने की मांग की.
गौतम गंभीर ने जनवरी 2020 में ट्विटर के जरिए बताया था कि एक महिला क्रिकेटर उनके पास यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले को लेकर मदद मांगने आई थी.
एक्शन: दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में जनवरी 2020 में महिला क्रिकेटर की शिकायत पर एक कोच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
राज्यसभा में जुलाई 2022 में एक प्रश्न के जवाब में बताया गया था कि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में कोचों और कर्मचारियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की 30 शिकायतें मिली थीं. इन शिकायतों में से दो (2) गुमनाम शिकायतें थीं. हालांकि इस बात का कोई ज़िक्र नहीं किया गया कि इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई और केवल यह कहा गया था कि सभी 30 मामलों में आवश्यक कार्रवाई की गई.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार