नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। […]
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं।
महिला पहलवानों ने संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) समेत कई कोचों पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिसको लेकर पहलवानों ने संघ को तुरंत भंग करने की मांग अनुराग ठाकुर के सामने रख दी है, मामले की गंभीरता को देखते हुए, देर रात अनुराग ठाकुर ने इस मामले को लेकर पहलवानों को मिलने के लिए बुलाया, बैठक लंबी चली लेकिन ये मुलाकात बेनतीजा रही।
देर रात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पहलवानों से अपने घर पर मुलाकात की, जिसमें महासंघ को तुरंत भंग करने की मांग इन पहलवानों ने की है। फिलहाल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों की इस मांग को मानने से साफ मना कर दिया है। पहलवान रात को 1.45 बजे अनुराग ठाकुर के घर से लंबी बातचीत करके निकले थे।
अनुराग ठाकुर के घर पहुंचने वाले पहलवानों में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, रवि दहिया, साक्षी मलिक और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट बैठक में शामिल थे। मामले को बढ़ता हुए देख खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को एक बार फिर मुलाकात करने के लिए आज बुलाया है
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से सभी पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की है। पहलवानों द्वारा ये साफ कर दिया गया है कि जब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा, वह मंत्री के आश्वासन से खुश नहीं है। हम मांग करते है कि अध्यक्ष के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की जाए, इसके अलावा पूरे कुश्ती संघ को तुरंत भंग करना चाहिए जब तक संघ को भंग नहीं किया जाएगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत करेंगे, इस दौरान भूषण के कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कि गई जिसमें उन्होंने कुश्ती और कुश्ती संघ के खिलाफ के अलावा महिला पहलवानों के द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कोई बड़ा पर्दाफाश करेंगे।