बिहार: देखना है दुर्लभ समुद्री पौधे तो इस संग्रहालय में अवश्य आइए

पटना: जिला दरभंगा के चंद्रधारी सिंह संग्रहालय में इन दिनों प्रदर्शनी चल रही है. इस प्रदर्शनी में समुद्री पौधों के अलावा पुराने जमाने के कई हथियार भी देखने को मिल जाएंगे. इन दिनों काफी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने के लिए संग्रहालय में आ रहे हैं। अगर आपको समुद्री पौधे, पुराने जमाने के हथियार और […]

Advertisement
बिहार: देखना है दुर्लभ समुद्री पौधे तो इस संग्रहालय में अवश्य आइए

Deonandan Mandal

  • January 19, 2023 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: जिला दरभंगा के चंद्रधारी सिंह संग्रहालय में इन दिनों प्रदर्शनी चल रही है. इस प्रदर्शनी में समुद्री पौधों के अलावा पुराने जमाने के कई हथियार भी देखने को मिल जाएंगे. इन दिनों काफी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने के लिए संग्रहालय में आ रहे हैं।

अगर आपको समुद्री पौधे, पुराने जमाने के हथियार और सैनिकों की तलवार देखने का शौक है, तो अवश्य आप दरभंगा के चंद्रधारी सिंह संग्रहालय में आ सकते हैं. इस संग्रहालय में प्रवेश फ्री है और यहां पर प्राचीनकाल से जुड़ी कई वस्तुएं देखने के लिए आपको मिल जाएंगी. यहां एंटीक वस्तुओं की प्रदर्शनी चल रही है।

चंद्रधारी सिंह संग्रहालय के उपाधीक्षक शंकर सुमन ने कहा कि चंद्रधारी सिंह पुराने जमाने के जाने-माने जमींदार थे. ये सारी वस्तुएं उनके कलेक्शन में थीं, जिन्हें चंद्रधारी सिंह ने संग्रहालय को दान कर दिया. इस संग्रहालय में आज भी ऐसे समुद्री पौधे हैं, जो यहां के लोगों के लिए दुष्प्राप्य हैं. इन पौधों की ज्ञान लोगों को दी जा रही है।

बंदूकों का कलेक्शन

पुराने जमाने के सैनिकों के पास जो बंदूकें रहती थीं, वे भी इस संग्रहालय में हैं. ये दो नली वाली बंदूकें उस समय में बारूद भर कर चलाई जाती थीं. संग्रहालय में लगी प्रदर्शनी में ऐसी कई तरह की बंदूकों का कलेक्शन है. पुराने जमाने के सैनिकों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली तलवार और ढाल भी यहां प्रदर्शित की जा रही है. संग्रहालय में लगी बंदूकें और दुर्लभ समुद्री पौधे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है. यहां रखे समुद्र में मिलने वाले शंखों और सीपों का संग्रह भी लोगों को खूब पंसद आ रहा है और इनके बारे में अन्य लोगों को भी जानकारी दे रहे है.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement