लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर से बरामद शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने पर बृहस्पतिवार को फिर सुनवाई होगी। पहले सुनवाई की तारिख 18 जनवरी थी लेकिन बाद में कोर्ट ने सुनवाई को एक दिन आगे बढ़ा दिया। शिवलिंग का कार्बन डेटिंग करने का ऑर्डर बता दें , लक्ष्मी देवी और दूसरे सदस्य […]
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर से बरामद शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने पर बृहस्पतिवार को फिर सुनवाई होगी। पहले सुनवाई की तारिख 18 जनवरी थी लेकिन बाद में कोर्ट ने सुनवाई को एक दिन आगे बढ़ा दिया।
बता दें , लक्ष्मी देवी और दूसरे सदस्य की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की एकल पीठ सुनवाई कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने पिछली सुनवाई में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कथित शिवलिंग में बिना किसी छेड़छाड़ के डेटिंग तय करने के लिए कोई दूसरे तरीके इस्तेमाल करके जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।
आखिरी सुनवाई में कोर्ट ने एएसआई से पूछा था कि क्या ऐसी कोई विधि है, जिससे कथित शिवलिंग को बिना नुकसान पहुंचाए उसकी डेटिंग की जा सके। इस बात पर एएसआई ने जवाब दिया था कि उनके पास ऐसी बहुत सी विधियां हैं जिससे शिवलिंग को बिना नुकसान पहुंचाए कार्बन डेटिंग कर सकती हैं. इस काम के लिए निजी एजेंसियों से बातचित की जा रही है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त