नई दिल्ली। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रनों से रोमाचंक जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 14 गेंदों पर मात्र 5 रन ही बना सके। इसके अलावा ईशान ने एक ऐसी हरकत की जिसके कारण […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रनों से रोमाचंक जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 14 गेंदों पर मात्र 5 रन ही बना सके। इसके अलावा ईशान ने एक ऐसी हरकत की जिसके कारण पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर आगबबूला हो गए।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को 12 रनों से हरा दिया। इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच विनर पारी खेली। एक ओर जहां गिल ने 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं सिराज ने 4 विकेट चटका कर न्यूजीलैंड बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस मैच में ईशान किशन ने ऐसी हरकत की जिस पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर गुस्सा हो गए।
दरअसल कुलदीप यादव जब भारत के गेंदबाजी पारी का 16वां ओवर डाल रहे थे, तो उनके सामने टॉम लाथम बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान ईशान किशन विकेट से काफी नजदीक खड़े होकर कीपिंग कर रहे थे। जब लाथम ने पहली गेंद खेली तो तो विकेटकीपर ईशान किशन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी, लेकिन इस दौरान गेंद उनके हाथ में नहीं थी। इसके बावजूद उन्होंने आउट की अपील की। रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि लाथम आउट नहीं थे इसके बाद ईशान किशन साफ मुस्कराते हुए नजर आ रहे थे।
टॉम लाथम के आउट नहीं होने के बाद ईशान किशन द्वारा आउट की अपील करना उस समय कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर को नागवार गुजरा और उन्होंने कहा कि, ‘ गिल्लीयां गिरने तक ठीक था, लेकिन ईशान को अपील नहीं करनी चाहिए थी, उसने जो किया वो क्रिकेट नहीं है। ‘