Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय खिलाड़यों ने 200 रन बनाना किया आसान, शुभमन गिल बने 8वें खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़यों ने 200 रन बनाना किया आसान, शुभमन गिल बने 8वें खिलाड़ी

  नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक समय ऐसा था जब 200 या 230 रन बन जाता था तो अच्छा स्कोर माना जाता था. लेकिन ये तिलिस्म क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा. सचिन से पहले व्यक्तिगत 200 रन बनाना सपने में सोचने जैसा था. 2010 से पहले पाकिस्तान टीम के ओपनर सईद […]

Advertisement
  • January 18, 2023 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक समय ऐसा था जब 200 या 230 रन बन जाता था तो अच्छा स्कोर माना जाता था. लेकिन ये तिलिस्म क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा. सचिन से पहले व्यक्तिगत 200 रन बनाना सपने में सोचने जैसा था. 2010 से पहले पाकिस्तान टीम के ओपनर सईद अनवर ने 1997 में भारत के खिलाफ 194 रन बनाए थे इसके बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 194 रन बनाकर इस स्कोर की बराबरी की.

 

सचिन ने पार किया 200 का आंकड़ा

सचिन तेंदुलकर ने पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट में 200 रन का आंकड़ा छुआ. सचिन ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदो का सामना करते हुए 200 रन बनाए जिसमें 25 चौके के साथ 3 छक्के भी शामिल है. इसके बाद एकदिवसीय मैच दोहरे शतक लगाने की बाढ़ आ गई. सचिन के साथ ओपनिंग करने वाले वीरेंदर सहवाग ने भी इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की शानदार पारी खेली.

Who is Rohit Sharma?

हिट मैन के नाम तीन दोहरा शतक

एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने 200 का आंकड़ा तीन पार किया है. शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल है. रोहित ने बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 209 रन की पारी खेली. वहीं तीसरी बार रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 208 रन बनाए.

 

गुवाहाटी में शुभमन गिल के बल्‍ले से खूब बरसे रन…क्‍या खतरे में पड़ जाएगा  डबल सेंचुरियन का ODI करियर? - ind vs sl shubhman gill big inning in  guwahati put ishan kishan

इस लिस्ट में इशान और गिल भी शामिल

200 रन बनाने की लिस्ट में भारत के 2 नए उभरते हुए खिलाड़ी शामिल हुए है. इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड तेज गति से 200 रन बनाए. इशान किशन ने 126 गेंद पर 200 रन बनाए. वहीं उनकी पूरी पारी 131 गेंदों पर 210 रन बनाए जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल है. वहीं शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 149 गेंदों पर 208 रन बनाए जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल है.

 

Advertisement