Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ओपन से राफेल नडाल बाहर, लाल बजरी के बादशाह अभी नहीं लेंगे सन्यास

नई दिल्ली : डिफेंडिंग चैंपियन नडाल ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हो गए है. राफेल नडाल को अमेरिका के मैकेंजी ने तीनों सेट 6-4,6-4 और 7-5 से हराया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नडाल का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया ओपन था. हालांकि राफेल नडाल अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे. दूसरे सेट के दौरान नडाल की चोट लगी. नडाल को […]

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया ओपन से राफेल नडाल बाहर, लाल बजरी के बादशाह अभी नहीं लेंगे सन्यास
  • January 18, 2023 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : डिफेंडिंग चैंपियन नडाल ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हो गए है. राफेल नडाल को अमेरिका के मैकेंजी ने तीनों सेट 6-4,6-4 और 7-5 से हराया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नडाल का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया ओपन था. हालांकि राफेल नडाल अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे. दूसरे सेट के दौरान नडाल की चोट लगी. नडाल को हिप और लेग इंजरी है उसके बावजूद उन्होंने पूरा मैच खेला. नडाल की चोट इतनी गहरी थी कि उनको अस्पताल जाना पड़ा उनके जाने से पूरे स्टेडियम में सन्नाटा फैल गया.

पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे ऑस्ट्रेलिया

राफेल नडाल अपने परिवार के साथ मेलबर्न पहुंचे थे. माना जा रहा था कि राफेल नडाल का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन उन्होंने साफ कहा की अभी हम रिटायर नहीं होंगे आगे और मैच खेलेंगे.

पहला मैच जीते थे राफेल नडाल

राफेल नडाल ने अपना पहला मैच ब्रिटेन के जैक ड्रैपर के खिलाफ जीता था. उन्होंने पहले सेट में ड्रेपर को 7-5 से हराया था. लेकिन दूसरे सेट में जैक ड्रैपर ने जबरजस्त वापसी करते हुए 6-2 से अपने नाम किया. हालांकि नडाल ने तीसरा सेट 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम किया

नडाल ने जीते हैं सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लेम

राफेल नडाल के पास सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लेम जीतने का रिकार्ड है. ग्रैंडस्लम उनको दिया जाता है जो एक ही सीजन में फ्रांस,ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन ( विंबलडन ) और यूएस ओपन जीता हो. राफेल नडाल के पास 22 ग्रैंडस्लम है इनके बाद नोवाक जोकोविक के पास 21 ग्रैंडस्लम जीतने का रिकार्ड है. नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है. नडाल सबसे ज्यादा 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है.

 

Team India: भारत को मिला नया सलामी बल्लेबाज, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मचाया तहलका

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

Advertisement