लखनऊ : कहा जाता है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. आए दिन प्यार के दीवानों के किस्से भी देखे और सुने जाते हैं जो इस वाक्य की सटीकता को लेकर सोचने पर मजबूर कर देते हैं. लेकिन जो मामला अब सामने आया है इसके न केवल सामाजिक बल्कि राजनीतिक मायने भी हैं. […]
लखनऊ : कहा जाता है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. आए दिन प्यार के दीवानों के किस्से भी देखे और सुने जाते हैं जो इस वाक्य की सटीकता को लेकर सोचने पर मजबूर कर देते हैं. लेकिन जो मामला अब सामने आया है इसके न केवल सामाजिक बल्कि राजनीतिक मायने भी हैं.
यह मामला हरदोई जिले से सामने आ रहा है जहां एक भाजपा नेता को लगभग अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो गया. दरअसल जिस युवती से व्यक्ति का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ वह कोई आम युवती नहीं थी वह समाजवादी पार्टी के नेता की बेटी थी. भाजपा नेता को समाजवादी पार्टी के नेता की बेटी से प्रेम हो गया था. दोनों प्रेमी फिलहाल फरार हो गए हैं. बीजेपी ने अपने फरार नेता को सभी दायित्वों से कार्यमुक्त कर दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है और दोनों की तलाश भी की जा रही है.
बता दें, भाजपा नेता पर आरोप हैं कि वह समाजवादी पार्टी के नेता की बेटी को प्रेम के नाम पर बहला-फुसलाकर ले गए हैं. मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत दर्ज़ करते हुए पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार फरार युवती की शादी तय की जा चुकी है. इसलिए दोनों घर छोड़कर फरार हो गए थे. फरार नेता की पहचान बतौर भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शुक्ला (45) हुई है. नेताजी की पहले भी शादी हो चुकी है. पहली शादी से उनका 21 साल का बेटा है और सात साल की बेटी है।
दरअसल दोनों कथित प्रेमी आस पड़ोस में ही रहा करते थे. जहां युवती के साथ-साथ भाजपा नेता भी फरार हैं. उनके घर पर अन्य परिजन मौजूद हैं. यह पूरा मामला एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है. मामले को देखते हुए बीजेपी ने भी 12 जनवरी को आशीष शुक्ला को पार्टी से हटा दिया था. भाजपा मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक ने पत्रकारों को बताया कि 12 जनवरी को पार्टी के कार्यों में निष्क्रियता और दल की रीति नीति से विपरीत आचरण को देखते हुए संबंधित नेता को हटा दिया गया है. साथ ही उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है. अब उनका और पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि भाजपा राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. इसी स्लोगन के साथ सपा नेताओं ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही युवती और नेताजी को ढूंढ निकालेगी और उचित कार्रवाई करेगी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त