Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सऊदी-UAE नहीं… जानिए मिडिल ईस्ट के सबसे ताकतवर मुस्लिम देशों के नाम

सऊदी-UAE नहीं… जानिए मिडिल ईस्ट के सबसे ताकतवर मुस्लिम देशों के नाम

नई दिल्ली : हाल ही में डिफेंस स्टेटिक्स वेबसाइट ग्लोबल फायर पावर (GFP) ने सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की है. ग्लोबल फायर पावर मिलिट्री स्ट्रैंथ इंडेक्स 2023 में तुर्की को एक बार फिर मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र का सबसे ताकतवर देश बताया गया है. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः मिस्र […]

Advertisement
  • January 17, 2023 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हाल ही में डिफेंस स्टेटिक्स वेबसाइट ग्लोबल फायर पावर (GFP) ने सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की है. ग्लोबल फायर पावर मिलिट्री स्ट्रैंथ इंडेक्स 2023 में तुर्की को एक बार फिर मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र का सबसे ताकतवर देश बताया गया है. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः मिस्र और ईरान का नाम है. गल्फ कंट्री सऊदी अरब पांचवें तो यूएई को आठवां स्थान मिला है.

145 देशों की सैन्य ताकत की समीक्षा

दरअसल ग्लोबल फायर पावर हर वर्ष दुनिया भर के 145 देशों की सैन्य ताकत की समीक्षा करता है. इस समीक्षा में आठ फैक्टर के आधार पर देशों को उनकी सैन्य ताकत के अनुसार तौला जाता है और उचित स्थान दिया जाता है. इन आठों फैक्टर्स की बात करें तो इसमें सेना की संख्या, राष्ट्रीय संसाधन, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक और भौगोलिक पैमाना शामिल है.

तुर्की ने लगाई दो पायदानों से छलांग

इस साल तुर्की वैश्विक रैंकिंग में भी दो पायदान की छलांग लगाते हुए 11वें स्थान पर पहुंच गया है. मिस्र दूसरे स्थान पर मौजूद है जिसे सैन्य शक्ति के मामले में सबसे शक्तिशाली अरब देश के रूप में स्थान दिया गया है. वैश्विक रैंकिंग में मिस्र सैन्य शक्ति के मामले में 14वें स्थान पर है. इस इंडेक्स के मुताबिक़, मध्य पूर्व क्षेत्र में तीसरी सबसे शक्तिशाली सेना ईरान के पास है. ईरान को वैश्विक रैंकिंग में 17वां स्थान दिया गया है. इस दौरान इजराइल का स्थान काफी दिलचस्प रहा है जिसे ईरान के बाद रखा गया है.

खाड़ी देशों में कौन है बलवान

खाड़ी सहयोग परिषद देशों की बात करें तो इसमें सऊदी अरब सबसे शक्तिशाली देश है. अरब देशों में सऊदी अरब के पास दूसरी सबसे शक्तिशाली सेना है और जिसकी वैश्विक रैंकिंग 22वीं है. उत्तरी अफ्रीकी देशों की बात करें तो अल्जीरिया को सैन्य क्षमताओं में सबसे शक्तिशाली देश बताया गया है वैश्विक सूचकांक में यह 26वें स्थान पर है.इराक के पास मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में सातवीं और वैश्विक स्तर पर 45वीं सबसे शक्तिशाली सैन्य ताकत है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE खाड़ी क्षेत्र में दूसरी सबसे सशक्त सेना के साथ रहा. UAE की सेना वैश्विक स्तर पर 56वीं सबसे शक्तिशाली सेना है. मोरक्को इंडेक्स के अनुसार नौवां सबसे शक्तिशाली देश है. इसकी ग्लोबल रैंकिंग 61वीं है. लेबनान को इस सूचकांक में मध्यपूर्व का सबसे कमजोर देश बताया गया है.

मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका देशों की रैंक

तुर्की
मिस्र
ईरान
इजरायल
सऊदी अरब
अल्जीरिया
इराक
संयुक्त अरब आमीरात
मोरक्को
सीरिया
कतर
ट्यूनिशिया
यमन
सुडान
ओमान
कुवैत
बहरीन
लीबिया
जॉर्डन
लेबनान

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement