नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया. इस दौरान पीएम ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी और मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करने को कहा. भाजपा नेताओं को दी सलाह भाजपा की कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन पीएम मोदी ने […]
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया. इस दौरान पीएम ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी और मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करने को कहा.
भाजपा की कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, कार्यकर्ताओं को संवाद बनाकर रखना होगा और उन्हें समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ मुलाकात करनी चाहिए. चाहे वह आपको वोट दें या ना दिए, लेकिन उनसे मुलाकात करें. पार्टी के कई लोगों को अभी भी मर्यादित भाषा बोलने की आवश्यकता है.
ख़बरों की मानें तो इस दौरान पीएम ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं से कहा कि अति आत्मविश्वास की वजह से वह चुनाव हार गए. अति आत्म विश्वास से बचना चाहिए और सभी को मेहनत करने की जरूरत है. यह विचार रखना कि ‘मोदी आएंगे, जीत जाएंगे’ इससे काम नहीं चलेगा बल्कि सबको संवेदनशील होने की जरूरत है. सत्ता में बैठे लोगों को इसे स्थाई नहीं समझना चाहिए.
इस दौरान PM ने कार्यकर्ताओं को टास्क दिया और कहा- ‘बॉर्डर के पास गांव में संगठन को मजबूत करें. मेहनत में पीछे ना हटें, चुनाव में 400 दिन बचे हैं. आप अपनी पूरी ताकत के साथ लग जाएं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने नए कार्यकर्ताओं को बूथ को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आने जा रहा है. ऐसे में मेहनत मे पीछे ना हटें और प्रयत्नों की पराकाष्ठा करें. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाएं. मेहनत में हमको पीछे नहीं हटना है क्योंकि भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन भर नहीं है यह सामाजिक आंदोलन में बदलना चाहिए. अमृतकाल को कर्त्तव्यकाल में बदलना ही और सामाजिक तौर पर अहम भूमिका निभानी है.
भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में अहम फैसला लिया गया है. बैठक के दूसरे दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. इसकी अटकलें पहले से ही लगाई जा रहे थीं. अब नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. बड़ी बात ये है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भी जेपी नड्डा ही पार्टी का नेतृत्व करेंगे.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार