Rajasthan : रिश्वत मामले में ASP दिव्या मित्तल गिरफ्तार, बोलीं- ड्रग माफियाओं को पकड़ा इसलिए…

जयपुर : दो करोड़ की रिश्वत के मामले में अजमेर में बड़ी कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर टीम ने की है जिसमें एसीबी ने एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिव्या मित्तल को अजमेर स्थित उनके निजी आवास से गिरफ्तार […]

Advertisement
Rajasthan : रिश्वत मामले में ASP दिव्या मित्तल गिरफ्तार, बोलीं- ड्रग माफियाओं को पकड़ा इसलिए…

Riya Kumari

  • January 17, 2023 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर : दो करोड़ की रिश्वत के मामले में अजमेर में बड़ी कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर टीम ने की है जिसमें एसीबी ने एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिव्या मित्तल को अजमेर स्थित उनके निजी आवास से गिरफ्तार किया गया है. इसी बीच दिव्या मित्तल का एक बड़ा बयान सामने आ रहा है.

 

मीडिया के सामने ASP दिव्या के आरोप

दिव्या मित्तल का कहना है कि ड्रग माफियाओं को पकड़ने के लिए उन्हें ये इनाम दिया गया है. इतना ही नहीं दिव्या मित्तल ने अजमेर के पुलिस अधिकारियों पर भी आरोप लगाया है कि वह ड्रग माफियाओं के साथ मिले हुए हैं. दरअसल, उन्होंने ये बयान उस समय दिया जब जयपुर एसीबी की टीम उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार करके ले जा रही थी. इस दौरान दिव्या ने कहा की वह निर्दोष हैं और उन्होंने किसी भी व्यक्ति से रिश्वत की मांग नहीं की है.

दिव्या ने कहा- ऊपर तक जाती है रिश्वत की रकम

इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिव्या कहती दिख रही हैं कि ड्रग माफियाओं का रैकेट है, ताकि मेरे यहां से फाइल हट जाए. मैं लगातार इन ड्रग माफियाओं को ट्रैक कर रही थी. इस मामले में अजमेर पुलिस के कई अधिकारी शामिल हैं. दिव्या के इस बयान ने अजमेर पुलिस को भी कटघरे खड़ा कर दिया है. ACB की जांच में कहा गया है कि दिव्या ने रिश्वत की राशि ऊपर तक पहुंचाई है. फिलहाल ACB इस मामले की जांच में जुटी है कि ऊपर तक राशि कहाँ दी जाती थी.

 

8 घंटे तक चली तलाशी

बता दें, इस मामले की जांच कर रही ACB ने दिव्या कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया. झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में भी उनके निवास पर करीब 8 घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा. चिड़ावा में ACP दिव्या मित्तल का पैतृक मकान है और यहां उनके माता-पिता रहा करते हैं. आज सुबह आठ बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में इस सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गई. बता दें, दिव्या का परिवार हरियाणा से है लेकिन कई दशकों से उनका परिवार चिड़ावा में रह रहा है. दरअसल मई 2021 का यह मामला है. जिसमें अजमेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की नशीली दवाओं को बरामद किया था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement