• होम
  • दुनिया
  • कंगाली के बाद बदले पाक PM शहबाज के सुर, कहा- ‘हमने सबक सीख लिया है, अब भारत से युद्ध…’

कंगाली के बाद बदले पाक PM शहबाज के सुर, कहा- ‘हमने सबक सीख लिया है, अब भारत से युद्ध…’

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और अब हमने अपना सबक सीख लिया है। उन्होंने कहा कि तीनों युद्ध देश […]

(पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ)
  • January 17, 2023 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और अब हमने अपना सबक सीख लिया है। उन्होंने कहा कि तीनों युद्ध देश के लिए सिर्फ गरीबी लेकर आए हैं।

अब हम शांति से जीना चाहते हैं

अल अरबिया टीवी को दिए इंटरव्यू में पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं। दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ ही रहना है। उन्होंने कहा कि अब हम पर निर्भर करता है कि हम शांति से रहें। तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से लड़-झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद कर दें। भारत और पाकिस्तान के बीच तीन युद्ध हुए और तीनों युद्ध से गरीबी और बेरोजगारी ही आई है। पाकिस्तान ने अपना सबक सीख लिया है। अब हम शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को दिया मैसेज

पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा कि हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं। पाकिस्तान में खुशहाली लाना चाहते हैं। अपने लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और नौकरी देना चाहते हैं। अब हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला-बारुद पर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी यही संदेश देना चाहता हूं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार