नई दिल्ली: हमारे सनातन धर्म के मुताबिक सप्ताह के सभी सात दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होते हैं। ऐसे में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का दिन है। इस दिन महादेव की पूजा और कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है। शास्त्रों में कहा गया है कि […]
नई दिल्ली: हमारे सनातन धर्म के मुताबिक सप्ताह के सभी सात दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होते हैं। ऐसे में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का दिन है। इस दिन महादेव की पूजा और कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुत ही आसान है। सिर्फ लोटा जल से भी वे प्रसन्न हो जाते हैं। कहा जाता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
सोमवार के दिन कुंवारी युवतियां मनचाहा वर पाने की कामना से सोमवार का व्रत करती हैं और विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोमवार के दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति को मनचाही नौकरी और नौकरी में तरक्की की प्राप्ति होती है।
अगर आप लंबे समय से काम की तलाश कर रहे हैं। लेकिन यदि आपकी तरक्की नहीं हो पा रही है या नौकरी में तरक्की नहीं हो पा रही है तो सोमवार के दिन किए गए इस उपाय से आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। सोमवार के दिन शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर थोड़ा सा कच्चा दूध चढ़ाएं। दूध चढ़ाते समय उसमें कुछ मिठाई और चावल के दाने मिला दें। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने का विधान है। कहा जाता है कि माता पार्वती महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं। इसलिए सुहागिन महिलाएं उन्हें प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए सोमवार का व्रत करती हैं। अगर आप चाहे तो मनचाहे प्रेमी के लिए भी प्रार्थना कर सकती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवलिंग पर दूध, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाया जाता है। वहीं सोमवार को शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं. बेलपत्र की तरह ही शमी पक्ष भी भगवान शिव को अत्यंत प्रिय बताया गया है। ऐसे में शमी को पत्ते चढ़ाने से विशेष लाभ मिलता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)