Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant का पहला ट्वीट, बोले- हर चुनौती के लिए तैयार

सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant का पहला ट्वीट, बोले- हर चुनौती के लिए तैयार

नई दिल्ली : बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. ये हादसा तब हुआ जब पंत अपनी मर्सिडीज कार से अपने घर रुड़की जा रहे थे. हादसे के बाद से ही ऋषभ पंत के फैंस उनकी चिंताओं में डूबे हुए हैं. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल […]

Advertisement
सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant का पहला ट्वीट, बोले- हर चुनौती के लिए तैयार
  • January 16, 2023 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. ये हादसा तब हुआ जब पंत अपनी मर्सिडीज कार से अपने घर रुड़की जा रहे थे. हादसे के बाद से ही ऋषभ पंत के फैंस उनकी चिंताओं में डूबे हुए हैं. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज किया गया इसके बाद पंत को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था.

जल्द करेंगे मैदान पर वापसी

पहली बार ऐसा हुआ है जब ऋषभप अंत ने खुद अपने फैंस से सीधा बातचीत की है. जहां सोमवार को पंत ने एक्सीडेंट के कई दिनों बाद पहली बार कोई ट्वीट किया है. ट्वीट होने के साथ ही एक बार फिर फैंस का दिन बन गया. बता दें, ऋषभ ने अपने इस ट्वीट से फैंस को जानकारी दी है कि उनकी सर्जरी सफल रही. इसके अलावा उन्होंने फैंस, बीसीसीआई, सरकारी अथॉरिटी को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने आगे कहा है कि वह जल्द ही मैदान पर भी वापसी करना चाहते हैं.

पंत का ट्वीट

पंत ने जो ट्वीट किया है उसमें वह लिखते हैं, ‘मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं और सबका आभारी हूं. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बीसीसीआई, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद.’

30 दिसंबर को हुआ था हादसा

गौरतलब है कि 30 दिसंबर को ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान सुबह के वक्त उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उनको कार से निकाला और पुलिस को फोन किया। एक्सीडेंट के बाद पंत की कार में आग लग गई और वो पूरी तरह जल गई।

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Advertisement