Advertisement

कौन हैं खान सर की गर्लफ्रेंड? कपिल शर्मा को बताया ये राज

  मुंबई: The Kapil Sharma Show: “द कपिल शर्मा शो” में इस हफ्ते सोशल मीडिया के दिग्गज स्टार्स पहुंचे थे। खासतौर पर एजुकेशन और मोटिवेशन से जुड़े दिग्गज लोग कपिल के शो में शामिल हुए। इस कड़ी में पटना (बिहार) के यूपीएससी एजुकेटर खान सर भी शो में पहुंचे थे। कपिल के शो में खान […]

Advertisement
कौन हैं खान सर की गर्लफ्रेंड? कपिल शर्मा को बताया ये राज
  • January 16, 2023 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मुंबई: The Kapil Sharma Show: “द कपिल शर्मा शो” में इस हफ्ते सोशल मीडिया के दिग्गज स्टार्स पहुंचे थे। खासतौर पर एजुकेशन और मोटिवेशन से जुड़े दिग्गज लोग कपिल के शो में शामिल हुए। इस कड़ी में पटना (बिहार) के यूपीएससी एजुकेटर खान सर भी शो में पहुंचे थे। कपिल के शो में खान सर ने अपनी निजी जिंदगी और अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया।

क्या बोलें खान सर

बीते एपिसोड में ‘द कपिल शर्मा शो’ में खान सर, धर्म और लाइफस्टाइल गुरू गौर गोपाल दास और बिजनेस एजुकेटर विवक बिंद्रा गेस्ट के तौर पर नजर आए। यहां कपिल शर्मा ने खान सर से काफी सारी बातें भी की। खान सर ने अपने टीचिंग स्टाइल से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।

ये है खान सर का असली नाम

कपिल शर्मा ने अपने शो में खान सर का स्वागत किया। शो की शुरुआत में कपिल शर्मा ने सबसे पहले तो खान सर से उनका असली नाम पूछा। हालांकि, इस सवाल पर खान सर ने जवाब दिया कि वो अपने नाम को इतना महत्व नहीं देते हैं। वो चाहते हैं कि उनके पढ़ाये स्टूडेंट देश का नाम रौशन करे।

खान सर की गर्लफ्रेंड

कपिल शर्मा ने विवेक बिंद्रा और खान सर से उनकी मैरिड लाइफ को लेकर कई सवाल पूछे। कपिल शर्मा ने खान सर से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में डायरेक्ट सवाल किया और उनसे पूछा कि, खान सर आप शादीशुदा हैं या नहीं..? इस सवाल पर खान सर जवाब देते हैं कि अभी तक तो नहीं हुई है। तो कपिल पूछते हैं गर्लफ्रेंड या ऐसे प्रपोजल तो आपको आते ही होंगे..?

इस सवाल पर खान सर जवाब देते हैं कि उनके सामने अभी ऐसा कोई प्रपोजल भी नहीं आया है। तब विवेक बिंद्रा कहते हैं खान सर पर्सनल सवालों के जवाब बहुत ही कम देते हैं और फिर सभी हंसी का ठहाका लगाते हुए नजर आते हैं।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement