Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • AAP मॉडल और महिला वोटबैंक… कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की रणनीति

AAP मॉडल और महिला वोटबैंक… कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की रणनीति

बेंगलुरु : आने वाले कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी से प्रचार शुरू कर दिया है. अभी से पार्टी द्वारा बड़े-बड़े किए जाने लगे हैं. जहां सोमवार (16 जनवरी) को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कर्नाटक पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. इस […]

Advertisement
AAP मॉडल और महिला वोटबैंक… कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की रणनीति
  • January 16, 2023 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : आने वाले कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी से प्रचार शुरू कर दिया है. अभी से पार्टी द्वारा बड़े-बड़े किए जाने लगे हैं. जहां सोमवार (16 जनवरी) को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कर्नाटक पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रियंका गांधी का संबोधन राज्य की महिलाओं को सशक्त करने पर केंद्रित था. उन्होंने राज्य में महिलाओं को सशक्त करने के लिए पार्टी का प्लान भी साझा किया.

महिलाओं को लेकर लाएगी योजना

कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि सरकार बनने के बाद हर महिला को प्रतिदिन 2000 रुपये देंगे. यह पैसा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा जहां इस योजना का नाम गृह लक्ष्मी योजना दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत हर महीना कांग्रेस पार्टी हर घर की महिला को मुखिया के तौर पर 2000 रुपये देगी.

प्रियंका गाँधी का ऐलान

प्रियंका गांधी ने इस दौरान कहा कि यह देख कर दुख होता है कि भाजपा राज्य को केवल लूटने का काम कर रही है. 40 फीसद कमीशन ले रहे है और दूसरी तरफ एलपीजी और चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. इस महंगाई का बोझ महिलाओं के कंधे पर पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा वाले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को बढ़ावा दे रहे हैं. राज्य में जब कांग्रेस थी तब अन्ना भाग्य, मनस्विनी जैसी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया गया उस समय महिला सशक्तिकरण पर खास जोर दिया जाता था.

दिल्ली मॉडल से ली प्रेरणा?

बता दें, प्रियंका गांधी के इस दौरे को केवल रैली के तौर पर नहीं देखा जा रहा है. इस रैली को कांग्रेस की उस रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है जिससे वह राज्य की सत्ता में एक बार फिर काबिज हो सकती है. ऐसे में कांग्रेस द्वारा दो पहुलओं पर खास जोर दिया जा रहा है. 200 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान और महिलाओं के लिए योजना देना यह दो पहलु हैं जिसपर अधिक ज़ोर दिया जा रहा है.

दरअसल कर्नाटक में महिला वोटरों की संख्या अधिक है. ऐसे में अपनी इस घोषणा के बाद कांग्रेस कुछ-कुछ आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल पर चलती नज़र आ रही है. बता दें, इसी मॉडल की मदद से आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी जीत हासिल की थी और गुजरात की राजनीति में भी उसकी चर्चा शुरू हो गई थी. हो सकता है इसी तर्ज़ पर कांग्रेस भी गारंटी दे रही हो.

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Advertisement