Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘आपत्ति नहीं तो पत्र लिखें LG…’ प्रशिक्षण विवाद पर CM केजरीवाल

‘आपत्ति नहीं तो पत्र लिखें LG…’ प्रशिक्षण विवाद पर CM केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच तनातनी जारी है. एक बार फिर केजरीवाल ने एलजी सक्सेना पर निशाना साधा है. बता दें, बीते दिनों खबर आई थी कि एलजी ने दिल्ली के सरकारी शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने पर रोक लगाई है. अब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस मामले […]

Advertisement
‘आपत्ति नहीं तो पत्र लिखें LG…’ प्रशिक्षण विवाद पर CM केजरीवाल
  • January 16, 2023 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच तनातनी जारी है. एक बार फिर केजरीवाल ने एलजी सक्सेना पर निशाना साधा है. बता दें, बीते दिनों खबर आई थी कि एलजी ने दिल्ली के सरकारी शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने पर रोक लगाई है. अब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस मामले को लेकर एलजी को घेरा है.

LG और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया और कहा “एलजी कहते हैं कि उन्होंने शिक्षकों के फिनलैंड प्रशिक्षण प्रस्ताव को कभी भी अस्वीकार नहीं किया. यदि ऐसा है, तो मुझे तुरंत उपराज्यपाल एक पत्र लिखकर कह सकते हैं कि उन्हें फिनलैंड में शिक्षक प्रशिक्षण के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद ये मामला यहीँ पर ख़त्म हो जाएगा?’ बता दें, बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी से मुलाकात की थी. इस एक घंटे की मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने मीडिया कॉन्फ्रेंस की थी और उनपर गंभीर आरोप लगाए थे.

विधायकों ने निकाला विरोध मार्च

इस दौरान उन्होंने कहा था कि उपराज्यपाल असंवैधानिक रूप से दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल दे रहे हैं. इसके बाद उपराज्यपाल कार्यालय ने भी जवाब दिया था और सीएम के आरोपों को झूठा बताया था। इतना ही नहीं सोमवार को सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आप के विधायकों ने उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च निकाला गया है. यह मार्च उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली सरकार के कामकाज में कथित हस्तक्षेप के विरोध में निकाला गया है.

तय हुईं मेयर चुनाव की तारीख

जनवरी के पहले सप्ताह को सदन में हुए बड़े बवाल के बाद दिल्ली मेयर चुनाव को टाल दिया गया था. अब दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के 40 दिनों बाद मेयर चुनाव करवाए जाने हैं. इन चुनावों में डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी यानि स्थायी समिति के छह सदस्यों को भी चुना जाएगा. दिल्ली एलजी ने अब चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है जो 24 जनवरी को करवाए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Advertisement