तिरुवनंतपुरम। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रच दिया है। तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 317 रनों से जीत दर्ज की है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी टीम द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 391 रनों के […]
तिरुवनंतपुरम। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रच दिया है। तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 317 रनों से जीत दर्ज की है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी टीम द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 73 रनों पर ढेर हो गई।
बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तूफानी पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया है। भारत ने तीसरे वनडे में कुल 390 रन बनाया और श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 73 रन बना सकी। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, मोहम्मद शमी ने 2 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किया।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उन्होंने 110 गेंदों पर 166 रनों की शतकीय पारी खेली। विराट ने 150 के स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ा।
कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 116 रनों की शतकीय पारी खेली। गिल ने अपने शतकीय पारी में 97 गेंदों पर कुल 116 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 119 का था। उन्होंने 14 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार