Advertisement

केरल: इस यूनिवर्सिटी की बड़ी पहल…. लड़कियों को मिलेगा Periods Leave

Kerala News: केरल की एक यूनिवर्सिटी ने बड़ी पहल की है. आपको बता दें, अब छात्राएं अतिरिक्त छुट्टी भी हासिल कर सकती है. यह छुट्टी ख़ास तौर पर लड़कियों को माहवारी के दौरान दी जाएगी। जिस यूनिवर्सिटी के इस अनोखे कदम की शुरुआत की है, उसका नाम कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Cochin University […]

Advertisement
केरल: इस यूनिवर्सिटी की बड़ी पहल…. लड़कियों को मिलेगा Periods Leave
  • January 14, 2023 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Kerala News: केरल की एक यूनिवर्सिटी ने बड़ी पहल की है. आपको बता दें, अब छात्राएं अतिरिक्त छुट्टी भी हासिल कर सकती है. यह छुट्टी ख़ास तौर पर लड़कियों को माहवारी के दौरान दी जाएगी। जिस यूनिवर्सिटी के इस अनोखे कदम की शुरुआत की है, उसका नाम कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Cochin University of Science and Technology) है.

 

लड़कियों को अब दर्द में मिलेगी राहत

मिली खबर के मुताबिक, अब इस यूनिवर्सिटी की फीमेल स्टूडेंट्स को हाज़िरी की दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि माहवारी व हैज़ के दिनों में लड़कियां या तो दर्द में भी काम पर आ जाती थी या फिर छुट्टी ले लेती थी. इस वजह से उनकी हाज़िरी कम हो जाती थी. हाज़िरी में कमी आने के चलते किशोरियों के सेमेस्टर परीक्षाओं व इम्तिहान में रुकावट आती है.

लड़कियों को 2 फ़ीसदी की छूट मुहैया

आपको बता दें, अब इस यूनिवर्सिटी की लड़कियाँ “माहवारी लाभ” (Menstruation Benefit) के तहत हर सेमेस्टर में करीब 2% छूट हासिल कर सकती है. आसान से शब्दों में बता दें, हर सेमेस्टर में 75% हाज़िरी दर्ज होना ज़रूरी होता है. लेकिन इस फैसले के बाद से अब यह लिमिट 73% हो गई है. ऐसे में अगर वो तमाम किशोरियां जो माहवारी व हैज़ के दिनों में यूनिवर्सिटी नहीं जाती है, तो उसकी हाज़िरी कम नहीं होगी।

 

ज़रूरत के मुताबिक मिलेगी छुट्टी

खबरों की मानें तो, बीते कुछ दिनों से यह मुद्दा उठाया जा रहा था. साथ ही माहवारी लाभ की माँग की जा रही थी. एक CUSAT के अफ़सर ने बताया कि हर लड़की के लिए अलग-अलग छूट होगी क्योंकि यह उसकी ज़रूरत के मुताबिक तय होगा। बता दें, यह यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली सभी स्ट्रीम की किशोरी छात्राओं पर लागू होगा। साथ ही इस नियम के तत्काल प्रभाव से लागू होने की उम्मीद भी है.

 

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Advertisement