Advertisement

अब आ गया दुनिया का पहला रोबोट वकील, कोर्ट में जल्द रखेगा लोगों का पक्ष

नई दिल्ली: दुनिया में जज रोबोट का प्रोजेक्ट ट्रायल पहले ही शुरू हो चुका है. अब वकील रोबोट भी मानव जीवन में एंट्री कर सकता है. यह रोबोट केस लड़ने में पूर्ण रूप से सक्षम हो चुका है. कंपनी का कहना है कि दुनिया का यह पहला रोबोट वकील है। ऐसा लग रहा है कि […]

Advertisement
अब आ गया दुनिया का पहला रोबोट वकील, कोर्ट में जल्द रखेगा लोगों का पक्ष
  • January 14, 2023 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दुनिया में जज रोबोट का प्रोजेक्ट ट्रायल पहले ही शुरू हो चुका है. अब वकील रोबोट भी मानव जीवन में एंट्री कर सकता है. यह रोबोट केस लड़ने में पूर्ण रूप से सक्षम हो चुका है. कंपनी का कहना है कि दुनिया का यह पहला रोबोट वकील है।

ऐसा लग रहा है कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही जलवा होगा. क्योंकि तकनीक दुनियाभर के लोगों के बीच अपनी जगह बना रही है. इसी कड़ी में जल्द एक और इतिहास रचा जाएगा, जब दुनिया का पहला रोबोट वकील के रूप में दिखाई देगा और लोगों का पक्ष जज के सामने रखेगा।

आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस पर चलेगा

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में पहली बार रोबोट वकील फरवरी में अपना एक केस लड़ने जा रहा है. यह दुनिया का पहला रोबोट वकील होगा जो कोर्ट में बहस करेगा. रिपोर्ट के अनुसार पहला रोबोट वकील कोर्ट में एक व्यक्ति का पक्ष रखेगा और यह आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस पर चलेगा.

‘डू नॉट पे’ ने बनाया है..

रिपोर्ट के अनुसार रोबोट वकील को कुछ साल पहले “डू नॉट पे” नामक स्टार्टअप ने बनाया है, जिसके मालिक जोशुआ ब्राउडर हैं और पहले यह रोबोट कंज्यूमर्स को केवल लेट फीस और फाइन के बारे में सूचना देता था, लेकिन अब यह रोबोट वकील के रूप में भी सक्षम हो चुका है. कंपनी का कहना है कि दुनिया का यह पहला रोबोट वकील है।

एआई का प्रशिक्षित

डू नॉट पे के अधिकारी जाशुआ ब्राउनर ने कहा कि सच्चाई पर टिके रहने के लिए एआई का प्रशिक्षित दिया गया है. तत्काल यह देखना दिलचस्प होगा कि यह अपना पक्ष कैसे रखेगा। आगे इसे इजाज़त मिली तो आगे क्या-क्या कर सकता है. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार प्राइवेसी कारणों के चलते इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।

कदम रख चुके हैं भारत

दुनिया में जज रोबोट का प्रोजेक्ट ट्रायल पहले ही शुरू हो चुका है. यूरोप के एंटोनिया ने एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पावर्ड रोबो-जज बनाया है, जहां रोबोट ने जज के रूप में अपना काम शुरू किया था. ऐसा ही चीन में भी प्रोजेक्ट शुरू किया जा चुका है. इस दिशा में भारत भी कदम रख चुके हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement