Advertisement

पैंथर को पत्थर मारना पड़ा महंगा, दो युवकों पर किया हमला

जयपुर: राजस्थान में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक जारी है। बांसवाड़ा में भी एक बार फिर से लेपर्ड का आतंक देखने को मिला है. कुशलगढ़ में एक गांव के खेत में लेपर्ड के आ जाने से किसानो में हंगामा मच गया हैं। खबर है कि जब खेतों से लेपर्ड के गुर्राने की आवाज आई, […]

Advertisement
पैंथर को पत्थर मारना पड़ा महंगा, दो युवकों पर किया हमला
  • January 13, 2023 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक जारी है। बांसवाड़ा में भी एक बार फिर से लेपर्ड का आतंक देखने को मिला है. कुशलगढ़ में एक गांव के खेत में लेपर्ड के आ जाने से किसानो में हंगामा मच गया हैं। खबर है कि जब खेतों से लेपर्ड के गुर्राने की आवाज आई, तो गांव के लोग लेपर्ड को भागने की कोशिश करने लगे। गांव के कुछ लोगों ने लेपर्ड को पत्थर मरने लगे। तभी अचानक से लेपर्ड ने पत्थर मार रहे युवकों पर हमला कर दिया और अपने खतरनाक पंजो से एक युवक को घायल कर दिया.

 

घायलों को अस्पताल ले जाया गया

 

जब लेपर्ड पर पत्थरबाजी की गई तो उसके बाद खूँखार जानवर ने पलटवार किया और पंजा मार कर एक किसान को घायल कर दिया। लेपर्ड के हमले से दोनों युवक खेत में गिर गए। हमले में शामिल युवकों की पहचान हुका मंगलिया और खुमचंद मान सिंह के तौर पर हुई है. इनमें से एक युवक के पीठ और पैरों पर लेपर्ड ने पंजे से हमला कर दिया। दोनों को इलाज के लिए कुशलगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान खेत में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसके बाद जब माहौल शांत हुआ तो लेपर्ड खेतों की ओर से निकल कर कहीं चला गया गया। इस पूरी घटना से इलाके के ग्रामीण काफी डरे हुए है।

 

 

लोगों के हमले से गुस्सा हो गया था लेपर्ड

जब इलाके में लेपर्ड के होने की सूचना मिली तो लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.इसमें 2 युवक जो काफी नशे में थे. इनको लेपर्ड के पास जाने से मना किया गया था. इसके बाद भी इन लोगों ने लेपर्ड के ऊपर पथराव शुरू कर दिया। पथराव से नाराज पैंथर ने मक्का के खेत से निकल कर, दो युवकों पर हमला बोल दिया इसमें दोनों युवक जख्मी हो गए। इसके बाद लेपर्ड वापस कपास के खेत में घुस गया. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जब इलाके का माहौल शांत हुआ तो करीब 7 बजे शाम तक लेपर्ड खेत से निकर कर रामगढ़ वन की और भाग गया। ग्रामीण इस घटना से डरे हुए है. लोग हाथों में डंडा लेकर लगातार निगरानी कर रहे है। वहीं सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी लेपर्ड की तलाश में जुट गए है।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Advertisement