नई दिल्ली : एयर इंडिया पेशाब कांड को लेकर मामला अब कोर्ट की देहलीज तक पहुँच गया है. आरोपी शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में दोनों ओर से दलीलें पेश की जा रही हैं. मामले को लेकर आरोपी मिश्रा ने कोर्ट में अलग तरह का दावा किया है. उसका कहना है कि पीड़ित […]
नई दिल्ली : एयर इंडिया पेशाब कांड को लेकर मामला अब कोर्ट की देहलीज तक पहुँच गया है. आरोपी शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में दोनों ओर से दलीलें पेश की जा रही हैं. मामले को लेकर आरोपी मिश्रा ने कोर्ट में अलग तरह का दावा किया है. उसका कहना है कि पीड़ित महिला ने खुद अपने ऊपर ही पेशाब किया था और उसने इसका आरोप उलटा पीड़िता पर लगा दिया. इसके अलावा मिश्रा के वकील ने दावा किया है एयर इंडिया की इस फ्लाइट में शंकर मिश्रा की सीट से पीड़ित महिला की सीट तक जाना मुश्किल था.
एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा आज कोर्ट के सामने पेश हुए. जहाँ उन्होंने और उनके वकील ने कोर्ट के सामने केस को पलट देने वाले दावे किए हैं. आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने तर्क दिया कि महिला की सीट तक मिश्रा के लिए पहुंचना मुमकिन नहीं था. क्योंकि उनकी सीट पहले से ही ब्लॉक थी. इसके अलावा आरोपी के वकील ने कोर्ट को ये भी बताया कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब कर लिया था. क्योंकि बुज़ुर्ग महिला को इनकॉन्टिनेंस नाम की बीमारी है. इसके पीछे भी उन्होंने तर्क दिया कि वो (महिला) एक कथक डांसर हैं और 80 फीसदी कथक डांसर्स के साथ ये समस्या होती है.
सेशंस कोर्ट के जज ने आरोपी के वकील की इस दलील पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये बिल्कुल भी नामुमकिन नहीं है. कोई पैसेंजर फ्लाइट में एक साइड से दूसरी साइड जा सकता है.मैं भी फ्लाइट में यात्रा कर चुका हूं और जानता हूं कि किसी भी लाइन में बैठा शख्स किसी भी दूसरी सीट पर जा सकता है. इसके बाद जज ने फ्लाइट में सीटिंग का डायग्राम की भी मांग की है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार