Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 26 जनवरी से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, दो संदिग्ध गिरफ्तार

26 जनवरी से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, दो संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठनों के साथ संबध में दो लोगों को पकड़ लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक , आरोपियों में एक जगजीत सिंह […]

Advertisement
26 जनवरी से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, दो संदिग्ध गिरफ्तार
  • January 13, 2023 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठनों के साथ संबध में दो लोगों को पकड़ लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक , आरोपियों में एक जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला था और दूसरा नौशाद (56) दिल्ली के जहांगीरपुरी का ही निवासी है। आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।

खालिस्तानियों से संबंध की आशंका

बता दें ,पुलिस को जग्गा के कनाडा में मौजूद एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का संदेह है । पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से पकड़ा गया है। गौरतलब है कि , खालिस्तानियों से संबंध रखने वाले कुछ अन्य संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ जारी रखी हुई है । इसके साथ ही नौशाद के पहले भी संगठनों से कई सबंध रहे हैं। वह आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि नौशाद हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा भी काट चुका है। इसके अलावा वह विस्फोटक अधिनियम मामले में भी 10 साल जेल में रह चुका है।लेकिन , अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किस तरह उसकी जेल से रिहाई हुई है।

बंबीहा ग्रुप से जुड़े है तार

मिली जानकारी के मुताबिक जगजीत उर्फ जग्मा कुख्यात ‘बंबीहा’ गिरोह का सदस्य भी है। बता दें , बंबीहा गिरोह विदेश से संचालित किया जाता है और जग्गा को वहीं से निर्देश मिलते रहते है । सूत्रों के अनुसार , वो उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल से फरार हो गया था। अन्य मामलों में उसकी कितनी हिस्सेदारी है इसे पता लगाने के लिए उन मामलों की जांच की जा रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement