बाराबंकी: यूपी में योगी सरकार काफी सख्त है जिसका खामियाजा भू-माफियाओं को उठाना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दबंगों से 2000 बीघा जमीन कब्जे से मुक्त कराया और जिनकी जमीन थी उनको वापस किया. बता दें, ये मामला बाराबंकी के बसंतपुर गांव का है जहां पर माफियाओं ने ग्राम समाज की […]
बाराबंकी: यूपी में योगी सरकार काफी सख्त है जिसका खामियाजा भू-माफियाओं को उठाना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दबंगों से 2000 बीघा जमीन कब्जे से मुक्त कराया और जिनकी जमीन थी उनको वापस किया. बता दें, ये मामला बाराबंकी के बसंतपुर गांव का है जहां पर माफियाओं ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया था.
खबर के मुताबिक, जब गांव वालों को अपनी जमीन मिली तो उनके अंदर खुशी की लहर दौड़ गई. इस जमीन पर सालों से दंबगों का कब्जा था. तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम समाज की 2000 बीघे जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. अब उसको मुक्त करा लिया गया है और पट्टाधारकों को दिलाई जा रही है
जब से सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली है तभी से माफायिओं पर कार्रवाई शुरू कर दी थी. सीएम योगी का साफ कहना है कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेस नीति रहेगी जब तक हमारी सरकरा रहेगी. सीएम का साफ कहना है कि किसी भी क्षेत्र का अपराधी हो जाहे वे भू-माफिया हो या ड्रग्स तस्कर हो या, गैंगस्टर हो उसको बख्शा नहीं जाएगा. जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से योगी सरकार ने माफियाओं कि अरबों की संपत्ति जब्त कर के उनपर कार्रवाई की है.योगी सरकार ने पुलिस के आदेश दिया है कि जो बात से न माने उसको ठोक दिया जाए. उनकी इस बात पर काफी आलोचना भी होती है लेकिन वे अपनी इस बात पर अभी भी कायम है.
योगी सरकार ने जब से माफियाओं पर कार्रवाई शुरू कि है तभी से यूपी में माफिया दहशत में है. दहशत इतनी है कि वे यूपी से पलायन करने को मजबूर है और जिस माफिया ने यूपी में रहने का मन बना लिया है वे अपराध छोड़कर कोई और काम कर रहा हैं. पिछले 7 वर्षों में अपराध की संख्या कुछ कम हुई है. यूपी की छवि देश में अग्रणी राज्यों में हो रही है. इसि छवि के कारण निवेशक यूपी में निवेश करने का मन बना रहे हैं