मेंगलुरु : कर्नाटक के मेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां बजरंग दाल के एक कार्यकर्ता की लाश मिली है. यह लाश कर्नाटक के मेंगलुरु स्थित नेत्रावती नदी में मिली है. स्थानीय बजरंग दल से जुड़ा है शख्स दरअसल कुछ समय पहले ही स्थानीय लोगों ने पुराने पुल पर […]
मेंगलुरु : कर्नाटक के मेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां बजरंग दाल के एक कार्यकर्ता की लाश मिली है. यह लाश
कर्नाटक के मेंगलुरु स्थित नेत्रावती नदी में मिली है.
दरअसल कुछ समय पहले ही स्थानीय लोगों ने पुराने पुल पर एक बाइक को देखा था जो लावारिस हालत में थी. जब इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने नदी खंगालनी शुरू कर दी. पुलिस की छानबीन में नदी के अंदर से बजरंग दल कार्यकर्ता की लाश मिली. जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले को लेकर सक्रिय रूप से जांच भी कर रही है.
ख़बरों की मानें तो यह लाश दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुक के सजिपा इलाके के निवासी की है. यहां रेहनी वाले 36 वर्षीय राजेश पुजारी एसबजरंग दल के कार्यकर्ता रह चुके हैं. बंतवाल तालुक में नेत्रावती नदी में गुरुवार को राजेश पुजारी का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल जांच करनी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि कर्नाटक का मंगलुरु जिला सांप्रदायिक हिंसा को लेकर काफी संवेदनशील माना जाता है. इस जिले से पहले भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला सामने आए चुका है. साल 2015 में भी एक बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में मोहम्मद अनीस, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद इलियास और मोहम्मद अब्दुल राशिद को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार