Swami Vivekanand Jaynti 2023: पीएम मोदी आज 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

हुबली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, इसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैं हुबली कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए मौजूद रहूंगा। स्वामी विवेकानंद […]

Advertisement
Swami Vivekanand Jaynti 2023: पीएम मोदी आज 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

Vaibhav Mishra

  • January 12, 2023 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हुबली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, इसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैं हुबली कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए मौजूद रहूंगा। स्वामी विवेकानंद के आदर्श हमारे हमारे युवाओं का मार्गदर्शन करते रहें और उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करें।

जंयती पर पीएम मोदी ने किया नमन

पीएम मोदी ने विवेकानंद की जयंती पर उन्हें नमन किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर सादर नमन करता हूं। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है। उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

शिकागों में दिया था ऐतिहासिक भाषण

बता दें कि 1 सितंबर 1893 में स्वामी विवेकानंद द्वारा अमेरिका के शिकागो में धर्म संसद में दिए उनके भाषण ने पूरी दुनिया को भारत के आध्यातमिक ज्ञान के बारे में बताया था। यहां उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत में “अमेरिका के मेरे भाईयों और बहनों” के साथ कि थी जिसके बाद उनके भाषण पर आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो में पूरे दो मिनट तक तालियों से गूजता रहा था। अपने भाषण की शुरूआत में उन्होंने कहा था – “मेरे प्यारे अमेरिका के भाईयों और बहनों” मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से हूं, जिसने इस धरती के सभी देशों और धर्म के सताए लोगों को अपनी शरण में रखा है। मैं आपको अपने देश की प्राचीन संत परंपरा की तरफ से धन्यवाद देता हूं। मैं आपको सभी धर्मों की जननी की तरफ से भी धन्यवाद देता हूं और सभी जाति, संप्रदाय के लाखों, करोड़ों हिंदुओं की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement