दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को करोड़ों का झटका , 10 दिन में करना होगा भुगतान

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस भेजा गया है। बता दें , दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ‘आप’ से […]

Advertisement
दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को करोड़ों का झटका ,  10 दिन में करना होगा भुगतान

Tamanna Sharma

  • January 12, 2023 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस भेजा गया है। बता दें , दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ‘आप’ से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया था।

10 दिन में करनी होगी भरपाई

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , सूचना एवं प्रचार निदेशालय द्वारा जारी रिकवरी नोटिस में राशि पर लगा ब्याज शामिल है। बता दें दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ को इस राशि के भुगतान के लिए 10 दिनों का समय निर्धारित किया गया है।रिपोर्ट के अनुसार ‘अगर ‘आप’ संयोजक ऐसा करने में विफल होते हैं, तो दिल्ली के उपराज्यपाल के पिछले आदेश के अनुसार समयबद्ध तरीके से सभी कानूनी कार्रवाई को किया जाएगा।

AAP सांसद को 3 माह की सजा

बता दें , आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को यूपी सुल्तानपुर कोर्ट ने 3 महीने की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने आप सांसद पर 1500 रुपये का जुर्माना भी पर लगाया था। जानकारी के लिए बता दें , संजय सिंह को 21 साल पुराने में केस में यह सजा सुनाई गई है। कोर्ट के इस आदेश के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने समर्थकों के साथ न्यायालय परिसर से बाहर आये तो उन्होंने बताया कि वो ऊपरी अदालत में अपनी याचिका डालेंगे। रिपोर्ट के अनुसार , बिजली कटौती से परेशान जनता के लिये आंदोलन किया तो उन्हें 18 जून 2001 के केस में सुल्तानपुर कोर्ट से 3 महीने जेल और 1500 रु जुर्माना की सजा हो गई है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement