Advertisement

सऊदी अरब के लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि पाक की सेना अहम….. जानिए माजरा

इस्लामाबाद: सऊदी अरब के लिए पाक नहीं, बल्कि पाकिस्तान की सेना ज्यादा अहम है. आपको बता दें, सऊदी अरब की सेना को युद्ध का कोई अनुभव नहीं है और न ही उसके पास युद्ध जीतने की क्षमता है। इसीलिए सऊदी सेना को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना पर आ जाती है। इस समय करीब […]

Advertisement
सऊदी अरब के लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि पाक की सेना अहम….. जानिए माजरा
  • January 11, 2023 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इस्लामाबाद: सऊदी अरब के लिए पाक नहीं, बल्कि पाकिस्तान की सेना ज्यादा अहम है. आपको बता दें, सऊदी अरब की सेना को युद्ध का कोई अनुभव नहीं है और न ही उसके पास युद्ध जीतने की क्षमता है। इसीलिए सऊदी सेना को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना पर आ जाती है। इस समय करीब 70,000 पाकिस्तानी सैनिक सऊदी अरब में हैं। इसके अलावा सऊदी अरब को उम्मीद है कि अगर कोई दिक्कत होगी तो पाकिस्तानी सेना आकर मदद मांगेगी. 2018 में, जब वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, तब इमरान खान ने भी कहा था कि सऊदी अरब में मक्का और मदीना है। अगर कभी सऊदी अरब को कोई खतरा हुआ तो पाकिस्तानी सेना और उसके लोग सऊदी अरब की हिफाजत करेंगे.

परमाणु सहायता की उम्मीद

सऊदी अरब अच्छी तरह जानता है कि उसके किसी भी देश के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए, लेकिन जरूरत पड़ने पर कोई भी परमाणु शक्ति नहीं देगा… पाकिस्तान को छोड़कर। सऊदी अरब को भरोसा है कि पाकिस्तान अकेला ऐसा देश है जो एक सिग्नल से परमाणु तकनीक या हथियार देने में सक्षम है। 2021 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह हर स्थिति में सऊदी अरब के साथ हैं और सऊदी अरब की अपनी यात्रा के दौरान मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी इस संकल्प को दोहराया था.

 

पाकिस्तान में सेना सरकार से ज्यादा मजबूत

पाकिस्तान को जानने वाला हर देश जानता है कि वहां की सरकार से ज्यादा सेना मज़बूत हैं। पाक पीएम इमरान खान ने खुद इसे कई बार सार्वजनिक किया है। कहा जाता है कि तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के हाथों उन्होंने अपना प्रधानमंत्री पद खो दिया था। इससे पहले उनकी पाक सेना से भी कई बार लड़ाई हो चुकी है। शाहबाज शरीफ के कार्यकाल में भी पाकिस्तान के हालात कुछ ऐसे ही हैं।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement