Advertisement

राजस्थान दौरे पर आ सकते है पीएम मोदी, BJP की तैयारी शुरू

जयपुर : इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा के चुनाव हो सकते है. ऐसे में राज्य में सभी दल अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रहें है. ऐसे में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. कहा ये जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में राजस्थान […]

Advertisement
राजस्थान दौरे पर आ सकते है पीएम मोदी, BJP की तैयारी शुरू
  • January 11, 2023 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर : इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा के चुनाव हो सकते है. ऐसे में राज्य में सभी दल अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रहें है. ऐसे में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. कहा ये जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में राजस्थान के दौरे पर आ सकते है. पीएम मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा में 28 जनवरी को भगवान देवनारायण की जयंती पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है कि भगवान देवनारायण के जन्मस्थली से जुड़े संतों ने पीएम मोदी को इस समारोह में शिरकत करने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है। भगवान देवनारायण को गुर्जरों का आराध्य देव माना जाता है.

दौरे से पहले गरमाई सियासत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से ही राज्य की सियासत गरमाने लगी है। इस पूरे कार्यक्रम को राजनितिक चश्मे से भी देखा जा रहा है. राजस्थान में इसी साल के अंत में चुनाव होने वाले है. विपक्ष में बैठी बीजेपी को सत्ता के सिंहासन पर नजर है. भाजपा जन आक्रोश यात्रा और सभाएं कर सत्ता में वापस आना चाहती है. इस बीच राजस्थान में पीएम मोदी के आने की खबर से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है।

आधिकारिक पुष्टि नहीं

अब तक पीएम मोदी के राजस्थान दौरे की आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. पीएम मोदी के दौरे से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में आने से भगवान देवनारायण को मानने वाले भक्त खुश होंगे. साथ ही इससे वोटरों में अच्छा संदेश भी जाएगा. राजस्थान में पीएम मोदी के आने से चुनावी तैयारियों में जान फूंकने की तैयारी मानी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement