Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गाजियाबाद के वसुंधरा में सिक्योरिटी गार्ड को रौंदते हुए निकली ऑडी , CCTV में रिकॉर्ड हुआ वीडियो

गाजियाबाद के वसुंधरा में सिक्योरिटी गार्ड को रौंदते हुए निकली ऑडी , CCTV में रिकॉर्ड हुआ वीडियो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है, घटना गाजियाबाद के वंसुधरा सेक्टर – 10 की है, जहां पर ऑडी कार काफी तेजी से आते हुए सिक्योरिटी गार्ड को रौंदते हुए चली गई । बता दें , इस दौरान एक स्कूटी वाले को भी टक्कर लग गई , […]

Advertisement
गाजियाबाद के वसुंधरा में सिक्योरिटी गार्ड को रौंदते हुए निकली ऑडी , CCTV में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
  • January 11, 2023 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है, घटना गाजियाबाद के वंसुधरा सेक्टर – 10 की है, जहां पर ऑडी कार काफी तेजी से आते हुए सिक्योरिटी गार्ड को रौंदते हुए चली गई । बता दें , इस दौरान एक स्कूटी वाले को भी टक्कर लग गई , जिसके कारण उसे भी काफी गंभीर चोट आई । बताया जा रहा है कि रिश्तेदारों में विवाद के बाद कार में सवार युवकों पर हमला हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक , उनसे बचने के लिए उन्होंने अपनी कार की स्पीड को तेज कर दिया था ।

पति – पत्नी में हुए था मतभेद

जानकारी के अनुसार युवक के अपनी पत्नी के साथ आपसी मतभेद चल रहे थे। बता दें , इसी बढ़ते विवाद की वजह वजह से ही युवक से बातचीत करने के लिए महिला के मायके पक्ष के लोग ऑडी कार लेकर वसुंधरा आए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी हद तक झगड़ा बढ़ गया था । इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो के अनुसार युवक के रिश्तेदार उनकी ऑडी पर डंडे बरसाते हुए नज़र आ रहे है , इनसे बचने के लिए कार ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी थी ।

कई लोगों की बची जान

बता दें , वायरल हुए दूसरे वीडियो में नज़र आया कि कुछ लोग सड़क पर खड़े हैं और ये कार गार्ड को कुचलकर आगे बढ़ जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक , गाड़ी के दो टायर गार्ड के ऊपर चढ़ जाते है , लकिन फिर भी गार्ड जैसे – तैसे खड़ा हो जाता है । इस हादसे के दौरान रोड़ पर खड़े कई लोग बच जाते है । जो लोग कार में सवार थे उनके नाम है – धीरज सोनी, कुशाग्र सोनी, ओमप्रकाश और दीपिका बताए जा रहे हैं। इन लोगों में से कुशाग्र, अक्षय का साला बताया जा रहा है। घटना को लेकर युवक की पत्नी ने अपने पति अक्षय कुमार,सास मुकेश रानी, ससुर रतना लाल समेत कई लोगों के खिलाफ मारपीट और दहेज एक्ट के तहत गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में एफआईआर दर्ज कराई है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement