Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जिंदगी से जंग हारे जांबाज दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल, सीएम केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

जिंदगी से जंग हारे जांबाज दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल, सीएम केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के जांबाज एएसआई शंभू दयाल की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। इनपर 4 जनवरी को चाकू से हमला हुआ था। 6 दिनों के संघर्ष के बाद ये आज जिंदगी और मौत के बीच की जंग हार गए। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इनको श्रद्धांजलि दी है। आरोपी अनीस ने […]

Advertisement
Shambhu Dayal
  • January 11, 2023 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के जांबाज एएसआई शंभू दयाल की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। इनपर 4 जनवरी को चाकू से हमला हुआ था। 6 दिनों के संघर्ष के बाद ये आज जिंदगी और मौत के बीच की जंग हार गए। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इनको श्रद्धांजलि दी है।

आरोपी अनीस ने किया था चाकू से हमला

बता दें कि 4 जनवरी को दिल्ली के मायापुरी इलाके में पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी, यहां के फेस वन इलाके के झुग्गी में एक शख्स का किसी ने मोबाइल छीन लिया है। इसके बाद मौके पर एएसआई शंभु दयाल पहुंच कर आरोपी अनीस को पकड़ कर ले जा रहे थे। लेकिन कुछ ही देर में आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर उनपर कई वार किया, जिससे वो घायल हो गए।

दिल्ली सीएम ने शंभू दयाल को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘ समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के एएसआई श्री शंभु दयाल जी अपना जान की परवाह किए बिना अपना फर्ज निभाया। दिल्ली समेत पूरे देश को उनकी शहादत पर गर्व है। हम सभी का फर्ज है कि ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी के परिवार का ख्याल रखें। ‘

Advertisement