Advertisement

पाकिस्तान की बदहाली में सऊदी अरब का बड़ा ऐलान, जानिए फैसला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की जद्दोजहद और बदहाली से वाकये से हर कोई वाकिफ़ है. पाकिस्तान कंगाल होने की कगार पर है. इस वक़्त पाकिस्तान के लोगों के लिए दो वक़्त की रोटी जुटाना भी बेहद मुश्किल हो गया है. तो वहीं पाकिस्तान रेलवे भी इस समय बदहाली से जूझ रही है. आपको बता दें, ऐसा […]

Advertisement
पाकिस्तान की बदहाली में सऊदी अरब का बड़ा ऐलान, जानिए फैसला
  • January 10, 2023 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की जद्दोजहद और बदहाली से वाकये से हर कोई वाकिफ़ है. पाकिस्तान कंगाल होने की कगार पर है. इस वक़्त पाकिस्तान के लोगों के लिए दो वक़्त की रोटी जुटाना भी बेहद मुश्किल हो गया है. तो वहीं पाकिस्तान रेलवे भी इस समय बदहाली से जूझ रही है. आपको बता दें, ऐसा हम हवा में ही नहीं कह रहे हैं बल्कि पाकिस्तान की मीडिया खुद मुल्क के कश्मक़श को बयां कर रही है.

 

• पाकिस्तान हुआ बदहाल

अपनी मदद के लिए पाकिस्तान कभी चीन से उधार माँगता है तो कभी सऊदी के आगे हाथ फ़ैलाते हुए नज़र आता है. अब ताज़ा ख़बरों के मुताबिक सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के लिए अहम ऐलान किया है. बता दें, प्रिंस मोहम्मद ने पाकिस्तान में अपने मुल्क के निवेश को 10 अरब डॉलर पर पहुँचाने का ऐलान किया है. प्रिंस मोहम्मद ने अपने अफ़सरों को पाकिस्तानी सेंट्रल बैंक के पास अपनी जमा में इज़ाफ़ा करने का आदेश दिया है. इस जमा में इज़ाफ़ा कर इसे पाँच अरब डॉलर करने पर गौर करने की हिदायात दी हैं.

• 10 अरब डॉलर की मदद

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सऊदी अरब के प्रिंस बिन सलमान ने पाकिस्तान में अपने देश की सरमायाकारी (निवेश) को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक पहुँचाने का आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि देश इस फैसले के तमाम पहलुओं पर ज़ोर देगा। बता दें, पिछले साल 25 अगस्त को सऊदी अरब ने बदहाल पाकिस्तान को 10 अरब डॉलर तक की मदद का ऐलान किया था और अब इसी पर ज़ोर देते हुए पाकिस्तान को मदद मुहैया की जाएगी। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान के हालात कंगाली की कगार तक कैसे आ पहुँचे? तो आइये आपको पाकिस्तान की मुफलिसी और वहाँ के बदहाल हालातों के बारे में इत्तिला देते हैं:

 

• दो रोटी के लिए जान का जोख़िम

पाकिस्तान में आज आटा 139 पाकिस्तानी रुपये किलो बिक रहा है. यह हालात न सिर्फ आटे की है, बल्कि बाकी के चीजों के भी है, जैसे कि पेट्रोल, चावल, चीनी और घी और तमाम चीज़ें। मुल्क में तंगी कुछ इस क़दर छाई है कि लोग दो वक़्त की रोटी जुटाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. पाकिस्तान में रसोई गैस इतनी महँगी हो गई है कि अब उसे चोरी-छिपे पॉलीथीन में बेचा जा रहा है. जी हाँ, LP Gas वो ही गैस जो एक चिंगारी में आग पकड़ लेती है. आज मुल्क में थैलियों में बेचीं जा रही है.

 

• जीने के लिए मर रहे हैं लोग

 

इन थैलियों (पाकिस्तान में पॉलीथीन में बेची जाने वाली गैस) के फटने और इससे जुड़ी घटनाओं में घायल हुए हैं. कुछ मरीज बेहद गंभीर रूप से ज़ख़्मी होते हैं। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो अस्पताल तक नहीं पहुँच पाते हैं. आपको बता दें, गैस जमा करने का यह तरीका बेहद ख़तरनाक है. इसमें विस्फोट होने का खतरा रहता है.इस्लामाबाद के एक अस्पताल में रोजाना औसतन आठ ऐसे मरीज आते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक इससे जान भी जा सकती है, लेकिन लोग कहते हैं कि इसका कोई रास्ता नहीं है. क्योंकि सिलेंडर महँगा होता है.

• हवा हुआ पकिस्तान

सत्ता में काबिज़ होने के लिए इमरान खान ने नया पाकिस्तान बनाने का वादा किया था. इसमें गरीबी मिटाने से लेकर महँगाई पर लगाम लगाने तक ना जाने कितने किस्म के वादे किए गए. नौकरी… पानी… खाना… घर समेत 51 वादे, लेकिन इमरान सरकार साढ़े तीन साल की सत्ता में महज़ 2 वादे ही पूरे कर पाई. इस बीच महँगाई इतनी बेलगाम हो गई और इमरान खान बस पिछली सरकारों पर इल्ज़ाम डालते रह गए.

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

 

Tags

economic crisis economic crisis in pakistan economic crisis of pakistan economic crisis pakistan energy crisis in pakistan geo news pakistan live news pakistan pakistan pakistan army pakistan bowling pakistan crisis pakistan crisis news pakistan debt crisis pakistan economic crises pakistan economic crisis pakistan economic crisis 2023 pakistan economic crisis explained pakistan economy pakistan economy crisis pakistan economy crisis 2022 pakistan energy crisis Pakistan Latest News pakistan live news pakistan news Pakistan news live Pakistan Power Crisis pakistan taliban pakistani taliban taliban pakistan taliban pakistan army clash taliban warns pakistan जयशंकर पाकिस्तान टीटीपी पाकिस्तान तालिबान ने दी पाकिस्तान को धमकी तालिबान पाकिस्तान पाकिस्तान पाकिस्तान अर्थव्यवस्था पाकिस्तान आर्थिक संकट पाकिस्तान इकॉनमी न्यूज पाकिस्तान इकोनॉमी पाकिस्तान एनर्जी क्राइसिस पाकिस्तान तालिबान पाकिस्तान तालिबान अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तान पर जयशंकर पाकिस्तान पॉवर सेविंग पाकिस्तान में एलपीजी गैस का संकट पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार पाकिस्तान शहबाज शरीफ भारत पाकिस्तान 1971 युद्ध की कहानी लाइव हिंदुस्तान हिंदुस्तान लाइव
Advertisement