Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्राजील में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बिगड़ी पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की तबियत, अमेरिका के अस्पताल में भर्ती

ब्राजील में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बिगड़ी पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की तबियत, अमेरिका के अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। ब्राजील के धुर-दक्षिणपंथी और पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनको पेट दर्द की समस्या थी।उनके समर्थकों की ओर से ब्राजील में हिंसा करने के एक दिन बाद फ्लोरिडा के एक अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति का इलाज चल रहा है। […]

Advertisement
ब्राजील में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बिगड़ी पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की तबियत, अमेरिका के अस्पताल में भर्ती
  • January 10, 2023 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ब्राजील के धुर-दक्षिणपंथी और पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनको पेट दर्द की समस्या थी।उनके समर्थकों की ओर से ब्राजील में हिंसा करने के एक दिन बाद फ्लोरिडा के एक अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति का इलाज चल रहा है। बोल्सोनारो की पत्नी ने इस बात की जानकारी दी है।

पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

ब्राजील के ओ ग्लोबो अखबार ने कहा कि बोल्सोनारो को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के बाहर एडवेंटहेल्थ सेलिब्रेशन एक्यूट केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जायर पत्नी मिशेल बोल्सोनारो ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि बोल्सोनारो 2018 में हुए हमले की वजह से पेट में तकलीफ के कारण अस्पताल में निगरानी में हैं। हालांकि अभी तक ऑरलैंडो अस्पताल ने पूर्व राष्ट्रपति को लेकर मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है।

समर्थकों ने ब्राजील में की थी हिंसा

बता दें कि ब्राजील के सड़कों पर बीते दिन पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के शपथ लेने के खिलाफ बोल्सनारो के समर्थकों ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने ब्राजील की संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ की। ब्राजील में दंगे जैसे हालात पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा है कि सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि ब्राजील में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़-फोड़ की खबरों से काफी चिंतित हूं। सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement