हद से ज्यादा प्यार कहीं आपका ब्रेअकप न करा दे

जब हम प्यार में होते हैं तो यह सोचने लगते हैं कि दुनिया सिर्फ यही है. प्यार ही सब कुछ है और हम बाकी चीजों से एकदम कट जाते हैं. आपकी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल जाती है. इस चक्कर में अक्सर हम अपने पार्टनर की फीलिंग को अनदेखा कर देते हैं और अनजाने में ही उसे हर्ट कर देते हैं.

Advertisement
हद से ज्यादा प्यार कहीं आपका ब्रेअकप न करा दे

Admin

  • October 29, 2015 5:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दल्ली. जब हम प्यार में होते हैं तो यह सोचने लगते हैं कि दुनिया सिर्फ यही है. प्यार ही सब कुछ है और हम बाकी चीजों से एकदम कट जाते हैं. आपकी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल जाती है. इस चक्कर में अक्सर हम अपने पार्टनर की फीलिंग को अनदेखा कर देते हैं और अनजाने में ही उसे हर्ट कर देते हैं. प्यार अच्छी चीज है लेकिन हर शख्स को यह याद रहना चाहिए कि वह कुछ भी ऐसा न करे जिससे उसके पार्टनर को तकलीफ हो. 
 
 
कई बार ऐसा होता है कि हमारा बहुत प्यार हमारे पार्टनर के लिए मुसीबत का कारण हो जाता है. ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि बहुत प्यार आपके रिलेशन को किस तरह प्रभावित कर सकता है.
 
 
बहुत अधिक प्यार करने में कई बार हम यह उम्मीद करने लगते हैं कि हमारा पार्टनर हर समय हमारी आंखों के सामने ही रहे. यह बात आपके पार्टनर को बुरी लग सकती है. इस बात से आपका पार्टनर परेशान भी हो सकता है.
हर रिश्ते में स्पेस चाहिए होता है. बहुत नजदीकियां आपके रिश्ते को खत्म भी कर सकती है.
 

Tags

Advertisement