जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों बलों को बड़ी कामयाबी, पुंछ में दो आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां पर एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो आंतकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। बता दें कि ये सफलता सेना को राजौरी में हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद मिली है। राजौरी हमेल में 7 […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों बलों को बड़ी कामयाबी, पुंछ में दो आतंकियों को किया ढेर

Vaibhav Mishra

  • January 8, 2023 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां पर एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो आंतकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। बता दें कि ये सफलता सेना को राजौरी में हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद मिली है। राजौरी हमेल में 7 नागरिकों की जान गई थी।

1 जनवरी को हुआ था आतंकी हमला

गौरतलब है कि कश्मीर के राजौरी में 1 जनवरी की शाम करीब 7 बजे दो हथियारबंद आंतकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक दोनों आतंकियों ने राजौरी से 8 किलोमीटर दूर अपर डांगरी इलाके में मंदिर के पास तीन अल्पसंख्यक घरों को निशाना बनाया। आतंकियों ने पहले सभी का आधार कार्ड मांगा, इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी पार्टी ने कहा है कि यह आतंकी हमला केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के हालात बेहतर होने के सरकारी दावे की पोल खोलता है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement