Jharkhand : 14 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, ठंड को देखते हुए सरकार का आदेश रांची : शीतलहर के कारण झारखंड में केजी से पांचवीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके बाद 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू की जाएंगी। सरकारी अधिसूचना में […]
Jharkhand : 14 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, ठंड को देखते हुए सरकार का आदेश
रांची : शीतलहर के कारण झारखंड में केजी से पांचवीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके बाद 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू की जाएंगी। सरकारी अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी गई है. रांची में न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कई दिनों तक रांची में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद तापमान में वृद्धि होगी. जहां जनवरी के पहले सप्ताह में गलन भरी शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. इसी को देखते हुए राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने ये फैसला लिया है. इस दौरान सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों में कक्षाएं बंद रहेंगी।
उत्तर भारत के कई इलाकों में दांत कटकटा देने वाली ठंड पड़ रही है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ठंड को देखते हुए अपना अलर्ट जारी कर दिया है. यह अलर्ट उत्तर भारत के पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए जारी किया है. साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आने वाले कई दिनों तक भी इन शहरों में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
IMD ने रविवार को अपना अलर्ट जारी किया है. इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए आने वाली 10 जनवरी तक रेड अलर्ट जारी कर दिया है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने इस बात की जानकारी दी है कि इन शहरों में फिलहाल आने वाले दो दिन भी इसी तरह कंपा देने वाले होंगे. गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. इस दौरान कई इलाकों में जम्मू और उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी इलाकों से भी कम तापमान मापा गया. बता दें, दिल्ली में बीते दिनों तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज़ किया गया था.
All schools in Jharkhand, from KG to std 5, to remain closed till 14th January due to cold wave. Regular classes to resume from 16th January. pic.twitter.com/pO6YnaA7FO
— ANI (@ANI) January 8, 2023