Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज की आखिरी भिड़ंत आज, ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-11

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज की आखिरी भिड़ंत आज, ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच को जीतने वाली टीम श्रृखंला की ट्रॉफी को अपने नाम का लेगी। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले दोनों टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी। श्रीलंका देगी कड़ी टक्कर बता दें कि भारत […]

Advertisement
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज की आखिरी भिड़ंत आज, ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-11
  • January 7, 2023 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच को जीतने वाली टीम श्रृखंला की ट्रॉफी को अपने नाम का लेगी। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले दोनों टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी।

श्रीलंका देगी कड़ी टक्कर

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीज पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी मुंबई में जबकि दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जा चुका है, और आखिरी मैच 7 जनवरी यानी आज राजकोट में होगा। श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम शानदार फॉर्में में चल रही है। इन्होंने पिछले साल का एशिया कप फाइनल जीता था और पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जबकि दूसरे मैच को जीतने में इनको सफलता मिली थी। ऐसे में तीसरे मुकाबले में श्रीलंका भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देगी।

1-1 से बराबर है सीरीज

गौरतलब है कि सीरीज का दूसरा टी-20 मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस पिच पर भारतीय कप्तान हार्दिक कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 206 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 ही बना सकी और मुकाबले को 16 रनों से गंवाना पड़ा। ऐसे में दोनों सीरीज में 1-1 से बराबरी पर खड़ी हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शिवम मावी अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने और कसुन रजिता।

Jammu Kashmir: आतंकी घोषित हुआ लश्कर का अरबाज अहमद मीर, महिला शिक्षक की हत्या में था शामिल

Advertisement