Advertisement

हरदोई में भी कंझावला जैसी बर्बरता, साइकिल सवार छात्र को कार ने घसीटा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिल्ली के कंझावला जैसी घटना हुई है। यहां ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे छात्र का पैर कार में फंस गया। घबराए ड्राइवर ने कार को रोकने के बजाय उसमें फंसे हुए छात्र को दूर तक घसीटते हुए ले जाने लगा। छात्र को बचाने के लिए लोगों की भीड़ […]

Advertisement
हरदोई में भी कंझावला जैसी बर्बरता, साइकिल सवार छात्र को कार ने घसीटा
  • January 7, 2023 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिल्ली के कंझावला जैसी घटना हुई है। यहां ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे छात्र का पैर कार में फंस गया। घबराए ड्राइवर ने कार को रोकने के बजाय उसमें फंसे हुए छात्र को दूर तक घसीटते हुए ले जाने लगा। छात्र को बचाने के लिए लोगों की भीड़ कार के पीछे-पीछे दौड़ी। आखिरकार भीड़ ने कार को रोक लिया और उसके ड्राइवर को गाड़ी से निकालकर खूब पीटा।

ड्राइवर ने बढ़ाई कार की रफ्तार

यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। शहर के आशा नगर के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र केतन ट्यूशन पढ़ने के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहा था। इसी बीच सोल्जर चौराहे पर तेज रफ्तार वैगन-आर कार उसके बगल से निकली। छात्र का पैर कार में फंस गया। जब वहां मौजूद आस-पास के लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने कार की रफ्तार तेज कर दी और उसमें फंसे छात्र को घसीटते हुए सोल्जर बोर्ड चौराहे से आगे निकल गया।

हिरासत में लिया गया ड्राइवर

कार के पीछे दौड़ रही लोगों की भीड़ ने गाड़ी को रोककर उसमें फंसे हुए छात्र को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज भेजा। इसके बाद भीड़ ने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई की। भीड़ ने कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे फूंकने की भी कोशिश की। इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और कार ड्राइवर को हिरासत में लिया।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement