शिलांग : इस साल मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर पहले से ही राजनीतिक फेरबदल शुरू हो गया है. जहां गुरुवार (5 जनवरी) को तीन नेताओं ने पाला बदल लिया था. इसी बीच चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं. इसी साल ,मेघालय विधानसभा की 60 सीटों पर चुनाव […]
शिलांग : इस साल मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर पहले से ही राजनीतिक फेरबदल शुरू हो गया है. जहां गुरुवार (5 जनवरी) को तीन नेताओं ने पाला बदल लिया था. इसी बीच चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं. इसी साल ,मेघालय विधानसभा की 60 सीटों पर चुनाव करवाया जाना है. बता दें, फरवरी में मेघालय सरकार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. इसी कड़ी में आज(6 जनवरी) तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 52 उम्मीदवारों के नाम नज़र आ रहे हैं.
Trinamool Congress releases the first list of 52 candidates for the upcoming Assembly Elections in Meghalaya. pic.twitter.com/KJV2ndbArb
— ANI (@ANI) January 6, 2023
इसी बीच तीन विधायकों ने अपना पाला बदल लिया है. जानकारी के अनुसार ये विधायक हेमलेट डोहलिंग (मायलीम), सैमलिन मालनगियांग (सोहियोंग) और जेसन सॉकमी (उमसिंग) हैं. तीनों सत्ताधारी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल होने की तैयारी में हैं. डोहलिंग और सॉकमी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट से विधायक हैं तो मलनगियांग हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके हैं. इस फेरबदल ने राज्य में राजनीति तेज कर दी है. अभी से समीकरण बदलने और बिगड़ने लगे हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार