Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Weather : कड़ाके की ठंड से कांपा कानपुर, एक दिन में 25 मौतें

UP Weather : कड़ाके की ठंड से कांपा कानपुर, एक दिन में 25 मौतें

कानपुर : इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों में पारा शिमला से भी नीचे देखा जा रहा है. ठंड का आलम ये है कि उत्तर प्रदेश में महज़ 24 घण्टों में हार्ट अटैक से 22 मौतें हुईं. हार्ट के मरीजों […]

Advertisement
UP Weather : कड़ाके की ठंड से कांपा कानपुर, एक दिन में 25 मौतें
  • January 6, 2023 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कानपुर : इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों में पारा शिमला से भी नीचे देखा जा रहा है. ठंड का आलम ये है कि उत्तर प्रदेश में महज़ 24 घण्टों में हार्ट अटैक से 22 मौतें हुईं.

हार्ट के मरीजों के लिए खतरा बढ़ा

दिल और दिमाग के मरीजों पर ठंड का बुरा असर दिखाई दे रहा है. गुरुवार देर शाम उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर और इसके आसपास के इलाकों में कुल 22 मौतें दर्ज की गईं. ये सभी लोग हार्ट अटैक का शिकार हुए है. जानकारी के अनुसार इस दौरान तीन लोगों को ब्रेन स्ट्रोक भी आया है. इस लिहाज से केवल एक दिन में शहर में 25 मौतें दर्ज़ की गई हैं.

ब्रेन स्ट्रोक से तीन मौतें

हृदय रोग संस्थान की एक रिपोर्ट बताती है कि जनवरी से अब तक 56 लोग हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसमें उम्रदराज और युवा दोनों वर्ग शामिल हैं. गौरतलब है कि ठंड का हृदय रोगियों की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है. ऐसे में कानपुर जैसे शहरों में लगातार गिरता पार चिंता का विषय है। बता दें, कानपुर में इन दिनों न्यूनतम तापमान 3.6 तक दर्ज किया जा रहा है .इस तापमान ने पिछले पांच दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

उत्तर भारत के इन राज्यों में कोल्ड वेव

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए उत्तर भारत के कई राज्यों को आने वाली ठंड से पहले ही सतर्क कर दिया है. IMD की हालिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान में अगले 5 दिन कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान सभी राज्यों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी लो रहने की आशंका जताई गई है. इस दौरान वाहन चालकों को सड़क पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है.

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Advertisement