Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्विटर से हुआ 20 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी, लोगों ने सोशल मीडिया पर किए स्क्रीनशॉट शेयर

ट्विटर से हुआ 20 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी, लोगों ने सोशल मीडिया पर किए स्क्रीनशॉट शेयर

नई दिल्ली। हैकर्स ने 20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस चुरा लिए और उन्हें एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया है ।बता दें , इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के को-फाउंडर अलोन गैल ने इन सब की जानकारी दी थी । मिली जानकारी के मुताबिक , 24 दिसंबर को […]

Advertisement
ट्विटर से हुआ  20 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी, लोगों ने सोशल मीडिया पर किए स्क्रीनशॉट शेयर
  • January 6, 2023 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। हैकर्स ने 20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस चुरा लिए और उन्हें एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया है ।बता दें , इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के को-फाउंडर अलोन गैल ने इन सब की जानकारी दी थी । मिली जानकारी के मुताबिक , 24 दिसंबर को सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। गौरतलब है की , अब इसके स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहे हैं।

फिलहाल बता दें , ट्विटर ने इस घटना पर कोई कमेंट नहीं किया है और कुछ रिपोर्ट में ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये हैकिंग 2021 की शुरुआत में हुई हो, जो एलन मस्क के कंपनी का स्वामित्व संभालने से पहले हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार , ट्विटर में हैकिंग से जुड़ी ये कोई पहली घटना नहीं है , इससे पहले भी कई बड़े पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन के अकाउंट हैक होने की घटनाएं सामने आई हुई है। इस हैकिंग में पीएम मोदी और एलन मस्क के अकाउंट भी शामिल है।

हैकर्स इन तरीकों से करते है अकाउंट हैक

बता दें ,साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के अनुसार , हैकर्स किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने के लिए एक जैसा तरीके को ही अपनाते हैं। हैकर्स सोशल मीडिया यूजर्स की इन दो गलतियों का फायदा उठाते हैं।

1. टेक्निकल फ्लॉस’

रिपोर्ट के अनुसार , फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं। बता दें , यूजर्स इन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सोशल और प्रोफेशनल तौर पर लोगों से जुड़ने के लिए ही करते हैं। इन दो गलतियों की वजह से हैकर्स अकाउंट हैक कर लेते है। पहली तो अगर सोशल मीडिया की एप्लिकेशन में किसी तरह का लूपहोल होता है, तो इन्हीं टेक्निकल फ्लॉस का फायदा हैकर्स उठा लेते है। लेकिन , सोशल मीडिया की कंपनियों के पास अच्छे टेक्निकल प्रोफेशनल की टीम होती हैं फिर भी इसके बावजूद भी हैकर्स टेक्निकल लूपहोल निकाल ही लेते हैं।

2. फिशिंग ट्रैप

गौरतलब है कि , इसमें कई तरह से हैकर्स लोगों की ID हैक कर लेते है । बता दें , इसको ऐसे समझ सकते हैं कि हैकर्स कॉल या मैसेज करके आपसे फिशिंग लिंक शेयर करते है और आपको उस पर क्लिक करके लॉगिन करने को बोलते है और जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आप फेसबुक, ट्विटर जैसी दिखने वालीसाइट लॉग इन जाएगी । इस से हैकर्स अकाउंट का ID और पासवर्ड चुरा सकते हैं और उन्हें हैक करने में आसानी हो जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक , कई बार प्राइवेसी सेटिंग बदलने के नाम पर भी हैकर्स OTP मंगाते हैं।

हैकिंग को ऐसे रोक सकते है

बता दें ,हैकिंग से बचने के लिए यूजर्स का अलर्ट रहना अब ज्यादा जरूरी है। जानकारी के लिए बात दें , किसी के साथ अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल शेयर करने से पहले कई बार सोचे और न दे । अगर कोई अनजान नंबर से आपके मोबाइल पर फोन करके OTP मांगता हैं, तो उसे वो OTP न दे । फिशिंग लिंक का ख़ास ध्यान रखेंऔर ऐसे लिंक पर ही क्लिक करें, जो ऑथेंटिक हो । जितनी भी कंपनियां है उनको को भी अपने एप्लिकेशन की रेगुलर टेस्टिंग एंड ऑडिटिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग IT प्रोफेशनल से कराते रहना चाहिए। इसकी चेकिंग के लिए थर्ड पार्टी IT कंपनियों से भी रिव्यू करवाते रहना चाहिए।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement