नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रहे टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल एक चोटिल खिलाड़ी मैच से ठीक पहले फिट हो गया है। ये खिलाड़ी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से किसी भी विरोधी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकता है। घातक गेंदबाज की वापसी बता दें कि टीम इंडिया के स्टार […]
नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रहे टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल एक चोटिल खिलाड़ी मैच से ठीक पहले फिट हो गया है। ये खिलाड़ी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से किसी भी विरोधी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकता है।
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कुछ दिनों से बुखार से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मुकाबले से बाहर हो गए थे। लेकिन अब दूसरे मैच से ठिक पहले एक बड़ खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल दूसरे टी-20 से पहले अर्शदीप सिंह पूरी तरह फिट हो गए हैं । ऐसे में इनकी प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। हालांकि पहले मुकाबले में शिवम मावी और उमरान मलिक ने अच्छा प्रदर्शन किया था, ऐसे में चयनकर्ता उनको हर्षल पटेल से रिप्लेश कर सकते हैं।
दूसरे महत्वपूर्ण मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को बाहर करेंगे। पहले मुकबले में ये बहुत ही महंगे साबित हुए थे और अपने पूरे 4 ओवर के कोटे में कुल 41 रन लुटाए थे, हालांकि इस दौरान इनको 2 सफलता भी हाथ लगी थी। दूसरे टी-20 में हार्दिक बड़े बदलाव कर सकते हैं और हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मैच के शुरु होने का समय शाम 7.00 बजे का है वहीं टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 6.30 बजे उछाला जाएगा। अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता है तो इस सीरीज में टीम इंडिया की 1-0 की अजेय बढ़त हो जाएगी।
IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त