Advertisement

Samadhaan Yatra : शुरू होगी CM नीतीश की ‘समाधान’ यात्रा, 18 जिलों को करेंगे कवर

पटना : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज (4 जनवरी) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से वाल्मीकिनगर पहुंचे। जहां फूल माला से उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री आगे ईको टूरिज्म का निरीक्षण करेंगे. और फिर गुरुवार की […]

Advertisement
Samadhaan Yatra : शुरू होगी CM नीतीश की ‘समाधान’ यात्रा, 18 जिलों को करेंगे कवर
  • January 4, 2023 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज (4 जनवरी) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से वाल्मीकिनगर पहुंचे। जहां फूल माला से उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री आगे ईको टूरिज्म का निरीक्षण करेंगे. और फिर गुरुवार की सुबह दरुआबारी से अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत करेंगे. 5 जनवरी को शुरू होने जा रही सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहले पड़ाव में 18 जिलों का दौरा करेगी.

तैयार हुआ दरुआबारी

यात्रा शुरू होने से पहले ही दरुआबारी गांव सजकर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री के संकल्प व योजनाओं में किसी तरह की कोई कसर ना हो इसे लेकर अधिकारी पहले ही सतर्क हैं. चार दिन पहले से ही इस यात्रा की सभी तैयारियां होनी शुरू हो गई थी. दीवारें शराब से नफरत की कहानी दिखा रही हैं और आत्मनिर्भरता की सीढ़ी चढ़ रही जीविका दीदियां व आंगनबाड़ी सेविका भी इस दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्साहित दिख रही हैं.

सुबह 11 बजे से शुरू होगी यात्रा

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा दो प्रखंड स्थित दरुआबारी गांव से गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार के गांव -गांव पहुंचकर सरकारी कामकाज की हकीकत जानना है और समस्याओं का समाधान करना है. सुबह 11 बजे सीएम नीतीश कई योजनाओं का निरिक्षण कर बगहा के पारसनगर पहुंचेंगे. कटाव स्थल कर निरिक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री बेतिया के लिए रवाना होंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री लंच करने के बाद जीविका दीदी के साथ बैठक करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम

गुरुवार सुबह 9.30 बजे: अतिथि गृह वाल्मीकिनगर से संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव के लिए प्रस्थान।
सुबह 10 बजे: दरुआबारी गांव में वर्कशेड का शिलान्यास व विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण।
सुबह 11 बजे: बगहा के लिए प्रस्थान।
सुबह 11.30 बजे: बगहा नगर के पारसनगर स्थित कटाव स्थल का निरीक्षण
सुबह 11.45 बजे: जिला अतिथि गृह बेतिया के लिए प्रस्थान।
दोपहर 1.00 बजे: जिला अतिथि गृह में लंच।
दोपहर 2.15 बजे समाहरणालय सभागार में जीविका दीदी के साथ बैठक।
अपराह्न 3.10 बजे: जिले की समीक्षा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement